तेजस्वी पहुंचे तख्त श्री हरमंदिर, CM नीतीश के लिये कही यह बात
पटना : बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 350वें प्रकाशोत्सव के मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को तख्त श्री हरिमंदिर पहुंच कर मत्था टेका और दुआ मांगी. उपमुख्यमंत्री को मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से सिरोपा भेंट कर स्वागत किया गया. तेजस्वी यादव ने इस मौके पर पूरे बिहार के लोगों को प्रकाशोत्सव […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 350वें प्रकाशोत्सव के मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को तख्त श्री हरिमंदिर पहुंच कर मत्था टेका और दुआ मांगी. उपमुख्यमंत्री को मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से सिरोपा भेंट कर स्वागत किया गया. तेजस्वी यादव ने इस मौके पर पूरे बिहार के लोगों को प्रकाशोत्सव की शुभकामनाएं दी. तेजस्वी यादव ने बिहार सरकारी की ओर से प्रकाश पर्व को लेकर की गयी तैयारियों के बारे में मीडिया को बताया. तेजस्वी के मुताबिक राज्य सरकार ने दिन-रात एक कर इतने बड़े सफल आयोजन को बेहतरीन और सफल बनाया है. तेजस्वी यादव ने इस मौके पर सरकार के उन विभागों का भी शुक्रिया अदा किया, जिनके द्वारा समय पर काफी मेहनत कर कार्य को अंजाम दिया गया है.
तेजस्वी यादव ने इस प्रकाशोत्सव में शामिल होने वाले लोगों को बधाई दी और कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. तेजस्वी ने इस मौके पर विशेष रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए उन्हें आभार प्रकट किया. तेजस्वी ने कुछ देर तक तख्त हरमंदिर में की गयी व्यवस्था का जायजा भी लिया.