प्रकाश पर्व पर अवकाश नहीं होने से बैंकों के कर्मचारी निराश
पटना : गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व पर बैंकों में अवकाश नहीं होेने के कारण बैंक अधिकारी व कर्मचारियों में काफी निराशा है. भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बुधवार को कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बैंक संघों की आेर से पत्र लिखकर बिहार में […]
पटना : गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व पर बैंकों में अवकाश नहीं होेने के कारण बैंक अधिकारी व कर्मचारियों में काफी निराशा है. भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बुधवार को कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बैंक संघों की आेर से पत्र लिखकर बिहार में एन आइ एक्ट के तहत बैंकों में पांच जनवरी को अवकाश घोषित करने की मांग की थी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जब देश- दुनिया से लाखों लोग प्रकाश पर्व में शामिल होने के बिहार आ रहे हैं और बैंककर्मी को इससे वंचित रखा गया है. श्री सिंह ने बताया कि सूबे मेंं चार सौ से अधिक सिख अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं.
उन्हें भी इस एेतिहासिक मौके पर दूर रखा गया है. इससे इन कर्मचारियों व अधिकारियों में काफी निराशा है. इसके अलावा गांधी मैदान से पटना सिटी के बीच पड़ने वाले बैंक शाखा तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है.