सर्विस सेंटर के बाउंसरों पर मारपीट का आरोप
पटना : बुद्ध मार्ग स्थित एक मोबाइल सर्विस सेंटर के बाउंसरों पर गर्दनीबाग निवासी हरेराम कुमार ने मारपीट का आरोप लगाया. दो अन्य साथियों के साथ भी मारपीट की लिखित शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दी. हरेराम ने बताया कि उसने अपना मोबाइल तीन माह पहले ही बनने को दिया था. लेकिन उपकरण नहीं होने […]
पटना : बुद्ध मार्ग स्थित एक मोबाइल सर्विस सेंटर के बाउंसरों पर गर्दनीबाग निवासी हरेराम कुमार ने मारपीट का आरोप लगाया. दो अन्य साथियों के साथ भी मारपीट की लिखित शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दी.
हरेराम ने बताया कि उसने अपना मोबाइल तीन माह पहले ही बनने को दिया था. लेकिन उपकरण नहीं होने की जानकारी देकर बताया गया कि आपका मोबाइल नहीं बना है. इसके बाद वे 10 दिन पहले वहां पहुंचे, तो बताया गया कि उपकरण आ गया है और अापका मोबाइल बना दिया जायेगा और एक सप्ताह का समय दिया गया. वे 10 दिन के बाद सर्विस सेंटर में पहुंचे और लाइन लगाकर टोकन ले लिया.
लेकिन उनके बाद के टोकनवाले को बुला कर बात की जा रही थी, लेकिन उन्हें नहीं बुलाया जा रहा था. इस पर उन्होंने जब विरोध किया, तो उनके बाउंसर पहुंचे और उनके और दो अन्य साथियों के साथ मारपीट की और तीनों का सिर फोड़ दिया. इस संबंध में उसने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है.