profilePicture

आरटीडी योजना : नौकरी के लिए 24 युवा जायेंगे विदेश

पटना. श्रम संसाधन विभाग व बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा आरटीडी (भर्ती, प्रशिक्षण एवं तैनाती) योजना के तहत सूबे के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास रंग लाने लगा है. इस योजना के तहत प्रशिक्षण पाये 24 युवकों के पहले बैच को विदेश में नौकरी करने का मौका मिला है. विदेश जाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 7:29 AM
पटना. श्रम संसाधन विभाग व बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा आरटीडी (भर्ती, प्रशिक्षण एवं तैनाती) योजना के तहत सूबे के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास रंग लाने लगा है. इस योजना के तहत प्रशिक्षण पाये 24 युवकों के पहले बैच को विदेश में नौकरी करने का मौका मिला है.
विदेश जाने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. 6 जनवरी को को सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण पर्षद के सचिव तथा बीएसडीएम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी इन्हें प्रमाण पत्र देंगे. एक साल में 10 हजार युवाओं को इस योजना के तहत प्रशिक्षित करने की योजना है. सभी युवा कुवैत जा रहे हैं.
इस योजना के तहत पहले युवाओं भर्ती होती है उसके बाद उन्हे ट्रेनिंग दिया जाता है फिर तैनाती होती है.आरटीडी योजना के तहत चयनित संस्था पॉवर ट्रेन ओवरसीज ट्रेनिंग प्रा लि.पूर्णिया द्वारा इस पहले बैच को प्रशिक्षण दिया गया. 22 नवंबर से 20 दिसंबर ट्रेनिंग चला. इस योजना के तहत नौकरी दिलाने की सौ फीसदी गारंटी संबंधित एजेंसी देती है. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा िक छह जनवरी को जिन युवाओं को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है उनको विदेशों में नौकरी मिलेगी. एजेंसी द्वारा युवकों का पासपोर्ट बनवाने के साथ ही अन्य प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version