पीएम मोदी के गांधी मैदान से जाते ही भीड़ बेकाबू, भगदड़ की स्थिति
पटना : 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में शामिल होने के लिए आज भारी संख्या में लाेग जुट गये. जिससे भगदड़ की स्थिति बन गयी. हालांकि बाद में पुलिस की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, पीएम मोदी के जाते ही आम लोगों की भीड़ गांधी मैदान में उमड़ गयी. […]
पटना : 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में शामिल होने के लिए आज भारी संख्या में लाेग जुट गये. जिससे भगदड़ की स्थिति बन गयी. हालांकि बाद में पुलिस की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, पीएम मोदी के जाते ही आम लोगों की भीड़ गांधी मैदान में उमड़ गयी. गेट नंबर 12 पर सुरक्षा जांचों में हो रही देरी के बाद प्रवेश पाने को आतुर भीड़ बेकाबू हो गयी.
जिसके बाद भगदड़ की स्थिति हो गयी. एक महिला और एक बच्ची सड़क पर गिर गयी. इससे पहले की भीड़ उस पर चढ़ती, पुलिस ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए उन दोनों को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया. इससे पहले बेकाबू भीड़ गेट नंबर 12 पर पुलिसकर्मियों से उलझ पड़ी. धक्का-मुक्की में स्वागत द्वार गिर गया. इसके बाद वहां से कुछ समय के लिए लोगों को हटा दिया गया. करीब दस मिनट बाद गेट को खोल दिया गया और सभी लोगों को प्रवेश दिया गया.
मालूम हाे कि बुधवार को बिना प्रवेश स्थानीय लोगों को लौटा दिया गया था, जिससे ठीक अपराह्न तीन बजे हजारों की संख्या में स्थानीय लोग गांधी मैदान पहुंचे थे. धक्का-मुक्की को देखते हुए गेट नबंर 12 और 10 को पूरी तरह खोल दिया गया. उन्हें बिना सुरक्षा जांच के ही प्रवेश दिया जा रहा था. सुरक्षा जांच के दौरान कई बच्चे भीड़ में दब रहे थे. जिसके, बाद पुलिसकर्मियों ने यह फैसला लिया.