हाइवे पर बिस्कुट लदा ट्रक पलटा, जाम

साइकिल सवार को बचाने में हुआ हादसा बाढ़ : गुरुवार की सुबह को बिस्कुट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बाढ़ थाने के पछियारी मलाही के पास एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में चालक तथा खलासी को चोटे आयी हैं. वहीं, करीब चार घंटे तक यातायात ठप रहा. जानकारी के अनुसार पटना जा रहा ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 7:30 AM
साइकिल सवार को बचाने में हुआ हादसा
बाढ़ : गुरुवार की सुबह को बिस्कुट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बाढ़ थाने के पछियारी मलाही के पास एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में चालक तथा खलासी को चोटे आयी हैं. वहीं, करीब चार घंटे तक यातायात ठप रहा.
जानकारी के अनुसार पटना जा रहा ट्रक साइकिल सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पर बिस्कुट लदा था, जो हादसे के बाद सड़क पर बिखर गया. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर ट्रक के केबिन में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला. बाद में मौके पर पहूंची पुलिस ने ट्रक को क्रेन मांगा कर सड़क से हटाया तब कही जाकर यातायात बहाल हो सका.
फतुहा चौराहा पर लगा भीषण जाम : फतुहा. स्थानीय फतुहा चौराहे पर गुरुवार को नाला निर्माण को लेकर दिन भर भीषण जाम लगा रहा. हद तो तब हो गयी जब एक वाहन खराब होकर घंटों पड़ा रहा, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. और करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा. जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version