दो कांट्रैक्टरों को विभाग ने किया ब्लैक लिस्टेड
पटना : जल संसाधन विभाग ने दो कांट्रैक्टरों को ब्लैक लिस्टेड घोषित कर दिया है. दोनों कांट्रैक्टरों को मुजफ्फरपुर और कटिहार में बागमती और गोशाला अस्पताल-भवन निर्माण का ठेका मिला था. दोनों ने तय मानकों के आधार पर काम नहीं कराया. जिन कांट्रैक्टरों को काली-सूची में डाला गयी है, उनमें एचएससीएल, पटना और अशोक कुमार, […]
पटना : जल संसाधन विभाग ने दो कांट्रैक्टरों को ब्लैक लिस्टेड घोषित कर दिया है. दोनों कांट्रैक्टरों को मुजफ्फरपुर और कटिहार में बागमती और गोशाला अस्पताल-भवन निर्माण का ठेका मिला था. दोनों ने तय मानकों के आधार पर काम नहीं कराया. जिन कांट्रैक्टरों को काली-सूची में डाला गयी है, उनमें एचएससीएल, पटना और अशोक कुमार, कटिहार शामिल हैं. एचएससीएल को सीमामढ़ी और मुजफ्फरपुर के बीच बागमती परियोजना का काम मिला था. ईंउड़नदस्ता दल की रिपोर्ट में इसका खुलासा होने के बाद यह कार्रवाई की गयी है.