कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ बनायी क्रियान्वयन समिति

पटना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी ने नोटबंदी के खिलाफ राज्य स्तर पर क्रियान्वयन समिति गठित की है. समिति के अध्यक्ष ब्रजेश पांडेय व उपाध्यक्ष सुबोध कुमार बने हैं समिति के संयोजक विधान पार्षद तनवीर अख्तर बनाये गये हैं. नोटबंदी के खिलाफ दूसरे चरण के आंदोलन के तहत शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 7:37 AM
पटना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी ने नोटबंदी के खिलाफ राज्य स्तर पर क्रियान्वयन समिति गठित की है. समिति के अध्यक्ष ब्रजेश पांडेय व उपाध्यक्ष सुबोध कुमार बने हैं
समिति के संयोजक विधान पार्षद तनवीर अख्तर बनाये गये हैं. नोटबंदी के खिलाफ दूसरे चरण के आंदोलन के तहत शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है. आंदोलन को धारदार बनाने के लिए पूर्व सांसद माणिक टैगोर बिहार प्रभारी व असम कांग्रेस विधायक दल के उपनेता रोकीबुल हुसैन इसके राज्य समन्वयक बनाये गये हैं. प्रदेश प्रवक्ता एचके वर्मा ने कहा कि ब्रजेश पांडेय को पटना, सुबोध कुमार को मगध व तनवीर अख्तर को तिरहुत प्रमंडल की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
संजीव सिंह को मुंगेर, मनोज कुमार सिंह को दरभंगा, शकीलुर रहमान को पूर्णिया, विधायक पूनम पासवान को कोसी, कैशर अली खां को भागलपुर, केशर कुमार सिंह को सारण प्रमंडल की जिम्मेवारी मिली है.
11 को राष्ट्रीय अधिवेशन : केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का 11 जनवरी को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. इसमें प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को शामिल होने का आमंत्रण मिला है. यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता एचके वर्मा ने दी है.

Next Article

Exit mobile version