बरगला रहे हैं मोदी, प्रधानमंत्री ने किया था समानांतर पुल का वादा

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम की तरफ से वादा किया गया था कि महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल बनाया जायेगा. अब ये महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार की बात कहां से आ गयी. उन्होंने कहा कि अपनी चिकनी चुपड़ी बातों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 7:44 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम की तरफ से वादा किया गया था कि महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल बनाया जायेगा. अब ये महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार की बात कहां से आ गयी. उन्होंने कहा कि अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से सुशील मोदी लोगो को बरगलाते हैं. वैसे भी नीतीश कुमार की पहल से समानांतर पुल के निर्माण में काम शुरू हो चुका है, जो कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बनेगा और जल्द ही ये मूर्त रूप भी ले लेगा.
सिंह ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सबक लेनी चाहिए कि अच्छे काम की तारीफ कैसे करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व के सफल आयोजन के लिए सीएम नीतीश कुमार की तारीफ तो की है.
उन्होने शराबबंदी को ऐतिहासिक फैसला भी बताया. पीएम ने यह भी कहा कि शराबबंदी के लिए सबको लगना चाहिए, चाहे वो किसी दल और पार्टी से क्यों ना हो. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी विपक्ष में होने की वजह से यह मान कर चलते हैं कि सरकार के हर फैसले का विरोध करना चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी ने सुशील मोदी को ही आईना दिखा दिया कि राजनीतिक धर्म भी कुछ होता है जिसमें अच्छे को अच्छा कहना होता है. लेकिन, सुशील मोदी ठहरे निगेटिव राजनीति करने वाले नेता और इन्होने अपनी राजनीति को नकारात्मक बना लिया है.
श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने काम ही कुछ इस तरह का किया है कि जो घोर विरोधी भी रहेगा, वो तारीफ किये बिना नही रह सकता है. प्रकाश पर्व ने तो नीतीश कुमार को इंटरनेशनल नेता बना दिया है. विदेशों से आये श्रद्धालु कोटि-कोटि बधाई दे रहे हैं. इसकी पुष्टि पीएम ने अपने भाषण में भी की है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी नकारात्मक राजनीति करके पीएम नरेंद्र मोदी के नाम को खराब कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने बिना किसी सहारे के गुरु पर्व जैसे महा आयोजन को बेहतरीन तरीके आयोजित किया है.

Next Article

Exit mobile version