15 को पीएम करेंगे गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का शुभारंभ : सुमो

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 15 जनवरी को पीएम महात्मा गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. इसके लिए पीएम को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 1372 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 7:45 AM
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 15 जनवरी को पीएम महात्मा गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.
इसके लिए पीएम को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 1372 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार का काम पूरा होगा. मोदी ने कहा कि पीएम ने जीर्णोद्धार की पहल कर और कार्यारंभ के लिए समय देकर बिहार पैकेज में किये वादे को पूरा किया है. दस साल तक केंद्र में रही कांग्रेस की सरकार ने जीर्णोद्धार के लिए कोई प्रयास नहीं किया. दूसरी ओर, सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजनीति में कौन कहां और किसके साथ रहेगा, कहना मुश्किल होगा. वे प्रकाश पर्व के मौके पर मुख्य समारोह में पीएम द्वारा नीतीश कुमार की प्रशंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version