14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश पर्व : SPG की 5th लेयर सिक्यूरिटी में कुछ इस तरह सुरक्षित रहे PM मोदी

पटना : यूं तो पीएम की सुरक्षा की जिम्मेवारी एसपीजी की ही होती है. लेकिन, गांधी मैदान में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव में शिरकत करने आये पीएम मोदी की इस बार की सुरक्षा व्यवस्था कुछ अलग ही थी. एसपीजी ने पूरा सुरक्षा इंतजाम अपने हाथ में ले रखा था.गेट से लेकर दरबार के मंच […]

पटना : यूं तो पीएम की सुरक्षा की जिम्मेवारी एसपीजी की ही होती है. लेकिन, गांधी मैदान में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव में शिरकत करने आये पीएम मोदी की इस बार की सुरक्षा व्यवस्था कुछ अलग ही थी. एसपीजी ने पूरा सुरक्षा इंतजाम अपने हाथ में ले रखा था.गेट से लेकर दरबार के मंच तक फाइफ लेकर सिक्यूरिटी जोन बनाया गया था और सिक्यूरिटी चेन एसपीजी के हाथ में थी. लोकल, पुलिस सहयोग में जरूर थी. लेकिन, दो कदम पीछे से. बिहार के मंत्री, अन्य नेतागण व मीडिया की इंट्री के लिए बनाये गये गेट नंबर दो पर भी चेकिंग की जबरदस्त व्यवस्था थी. एसपीजी के अधिकारी खुद से इंट्री कर रहे लोगों की जेब, मोबाइल, वॉलेट, कैमरा सब कुछ बारीकी से चेक कर रहे थे. सुरक्षा का पहला घेरा इंट्री गेट, दूसरा घेरा वीआइपी लाउंज से लेकर दरबार के इंट्री गेट तक, तीसरा मंच पर, चौथा मीडिया गैलरी और मंच के बीच और अंतिम घेरा मीडिया गैलरी के सामने था.

तीन घंटे पहले ही वीआइपी लाउंज को लिया कब्जे में
सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो. इसलिए एसपीजी के साथ पटना पुलिस-प्रशासन भी सहयोग कर रहा था. गुरुवार को पीएम के आने से पहले गांधी मैदान से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा पड़ताल पल-पल होती रही. खास बात यह है कि गांधी मैदान में सजाये गये दरबार के बगल में वीआइपी लाउंज बनाया गया था. इसमें कार्यक्रम के संबोधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को लंगर चखना था. सुरक्षा को देखते हुए पीएम के आने से तीन घंटे पहले ही एसपीजी ने वीआइपी लाउंज को अपने घेरे में ले लिया था. यहां तक कि वहां पर मजिस्ट्रेट के तौर पर ड्यूटी दे रहे पालीगंज के बीडीओ को भी बाहर कर दिया गया.
सुरक्षा घेरे में रहा मंच, मौजूद रहे एसएसपी व डीआइजी : पीएम के मंच को चारों तरफ से एसपीजी ने घेर रखा था. करीब 20 मीटर की दूरी पर लोकल प्रशासन से जुड़े अधिकारी थे. जिसमें डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, डीआइजी शालीन, एएसपी मनोज कुमार आदि.
ऊंची इमारतों पर तैनात रहा फोर्स : ऊंची इमारतों पर भी फोर्स को तैनात किया गया था. गांधी मैदान के गेट नंबर एक से पीएम की इंट्री करायी गयी बिस्कोमान भवन पर सबसे ऊपरी छत पर चार जवान सुरक्षा में तैनात थे.
अप्रोच रोड पर लगा जाम, लोग परेशान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और प्रस्थान से पहले गांधी मैदान को जोड़नेवाले सभी अप्रोच रोड पर भीषण जाम लगा. गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रही. उन्हें न आगे जाने दिया जा रहा था और न ही वे पीछे जा पा रहे थे. न्यू डाकबंगला रोड और स्टेशन रोड पर स्थिति ज्यादा खराब थी. यहां यात्री वाहन बंद कर पीएम कारकेड के जाने का इंतजार करते नजर आये. उन्हें करीब घंटे भर परेशानी झेलनी पड़ी. छज्जूबाग, गोलघर रोड, अशोक राजपथ और आइएमए की तरफ से आनेवाली गाड़ियों को भी इंतजार करना पड़ा.
आधा घंटा पहले रूट ब्लॉक
उधर, एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक का रास्ता सुबह 11.30 बजे ब्लॉक कर दिया गया. इस दौरान कई दफा पुलिस की गाड़ियां इन सड़कों पर निगरानी के लिए दौड़ती रही. सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात दिखे. रूट को जोड़नेवाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी थी. यहां से भी गाड़ियों को मुख्य सड़क पर जाने नहीं दिया जा रहा था. बोरिंग केनाल रोड, दरोगा राय प्रसाद पथ, म्यूजियम रोड, बुद्ध मार्ग सहित सभी मार्गों से वाहनों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा था. जिससे यहां भी लंबा जाम लगा.पीएम 15 मिनट में पहुंचे गांधी मैदान : पीएम का विमान 12.15 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा. यहां उनका स्वागत किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पूर्व ही सात बजे सुबह से पटना एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. पटना पुलिस के 700 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती कर दी गयी थी. बेली रोड को जोड़नेवाले हर लिंक पथ के चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. साथ ही एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक जाने के लिए बेली रोड, आयकर गोलंबर, कोतवाली टी, डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड व गांधी मैदान के इर्द-गिर्द तमाम भवनों के ऊपर हथियारबंद जवानों की तैनाती कर दी गयी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एसपीजी, स्वात व पटना पुलिस की सुरक्षा में गांधी मैदान पहुंचे और फिर वहां से वापस पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद बेली रोड पर तैनात किये गये जवानों को हटा लिया गया.
प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व तमाम ड्रॉप गेट 40 मिनट पहले ही कर दिया गया था बंद : पीएम का आगमन पटना एयरपोर्ट पर 11:55 बजे पर होने की जानकारी पुलिस को हो गयी थी. उनके आगमन और प्रस्थान के 40 मिनट पूर्व ही तमाम ड्रॉप गेटों को बंद कर दिया गया था. ये ड्रॉप गेट बेली रोड को जोड़नेवाले लिंक पथों पर बनाये गये थे. आगमन के पूर्व 11:15 बजे पर ड्रॉप गेट को बंद करने के लिए पुलिस की टीम जिप्सी पर एनाउंस करते हुए पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक गयी. साथ ही वायरलेस से भी फ्लैश किया गया. इसके बाद तुरंत ही तमाम ड्रॉप गेटों को बंद कर दिया गया. इसके बाद सड़कों पर जितनी भी गाड़ियां थी. उन्हें धीरे-धीरे दूसरे रूट में डायवर्ट कर बेली रोड को पूरी तरह खाली कर दिया गया. जैसे ही प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से निकलने की घोषणा हुई, तो फिर सभी पुलिस जवान सतर्क हो गये और सभी को सड़क से काफी दूर हटा दिया. कोतवाली टी, डाकबंगला रोड, फ्रेजर रोड में लोगों को पूरी तरह हटा दिया गया और मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर कर दिया गया.
पुलिस व पब्लिक के बीच कई बार नोक-झोंक
कई जगहों पर पुलिस व पब्लिक के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई. पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये थे और हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की थी. लेकिन, इसके बावजूद कई लोग ऐसे थे, जो सड़क पार करने को आतुर थे. लेकिन, पुलिस बल भी उन लोगों को आगे नहीं बढ़ने दे रही थी. इस दौरान कई ऐसे लोग भी थे, जो पुलिस से बक-झक करते हुए दिखे.
खाली कराया गया गांधी मैदान सर्किल
प्रधानमंत्री के आने से डेढ़ घंटा पहले ही गांधी मैदान सर्किल को खाली करा दिया गया था. लाउडस्पीकर लगे वाहनों से पुलिस सर्किल में चल रहे पैदल यात्रियों को घर लौट जाने की अपील कर रहे थे. उन्हें सड़कों पर चलने तक नहीं दिया जा रहा था. सिर्फ पंजाबी श्रद्धालु ही सड़कों पर नजर आ रहे थे.
श्रद्धालुओं को दी जा रही थी इंट्री
बाइपास टेंट सिटी से आये श्रद्धालुओं की भीड़ गांधी मैदान में घुसने के लिए बेकाबू हो रही थी. उन्हें लाइन में लगा कर अंदर भेजा जा रहा था. श्रद्धालुओं के साथ-साथ उनके सामानों की भी संजीदगी से जांच की जा रही थी. गेट नंबर 12 पर कतार में लगे कुछ श्रद्धालु भड़क भी गये, जिसे पुलिस बलों ने विनम्रता से समझा कर प्रवेश कराया.
बैंक रोड पर लोग बेकाबू
गांधी मैदान के सभी अप्रोच रोड को बंद कर दिया गया था. गाड़ियों के साथ-साथ लोगों को भी आगे जाने नहीं दिया जा रहा था. कई रास्तों व गलियों से गांधी मैदान जाने के लिए पहुंचे लोगों यहां भी बेकाबू हो रहे थे. जिसे सुरक्षा बलों ने शांत कराया. वहीं, गांधी संग्रहालय, अशोक राजपथ और एक्जीबिशन रोड से भी लोगों को आगे जाने नहीं दिया जा रहा था.
कइयों के ऑफिस छूटे
फ्रेजर रोड सहित गांधी मैदान इलाके में दफ्तरों के कर्मियों को निराश होकर घर लौटना पड़ा. उन्हें सुरक्षा का हवाला देकर दफ्तर जाने नहीं दिया गया. यहां कई लोग पुलिसवालों से उलझते दिखे.
पीएम मोदी का विमान तय समय पर हुआ लैंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को तय समय सुबह 11.55 बजे लैंड हुआ. वे इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान से पटना आये थे. दिल्ली से पटना के लिए सुबह 10.15 बजे उनका विमान उड़ा था. आगमन के बाद एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी में राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई केंद्रीय मंत्री पहुंचे थे. करीब पांच मिनट के औपचारिक स्वागत के बाद पीएम सड़क मार्ग से गांधी मैदान पहुंचे. जहां वे करीब ढाई घंटे रहे. इसके बाद वह पुन: अपराह्न तीन बजे एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से उनके विमान ने अपराह्न 3.05 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरा.
40 मिनट लेट देर से उड़ा यात्री विमान
पीएम के विमान के प्रस्थान के समय गो एयर के यात्री विमान को कोलकाता के लिए उड़ान भरना था. लेकिन पीएम के विमान से दो हजार फुट तक एयर ट्रैफिक सील रहने के चलते करीब 40 मिनट लेट से उड़ा. पीएम के जाने के बाद गो एयर का विमान जी8-537 अपराह्न 3.45 बजे कोलकाता के लिए टेकऑफ हुआ. एयरपोर्ट से बाकी विमानों ने लगभग अपने समय से उड़ान भरा.
पीएम के जाते ही बेकाबू हुई भीड़ पुलिस की सूझ-बूझ से टला हादसा
पीएम मोदी के जाते ही आम लोगों की भीड़ गांधी मैदान में उमड़ गयी. गेट नंबर 12 पर सुरक्षा जांचों में हो रही देरी के बाद प्रवेश पाने को आतुर भीड़ बेकाबू हो गयी. जिसके बाद भगदड़ की स्थिति हो गयी. एक महिला और एक बच्ची सड़क पर गिर गयी. इससे पहले की भीड़ उस पर चढ़ती, पुलिस ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए उन दोनों को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया.
स्वागत द्वार भी गिराया
इससे पहले बेकाबू भीड़ गेट नंबर 12 पर पुलिसकर्मियों से उलझ पड़ी. धक्का-मुक्की में स्वागत द्वार गिर गया. इसके बाद वहां से कुछ समय के लिए लोगों को हटा दिया गया. करीब दस मिनट बाद गेट को खोल दिया गया और सभी लोगों को प्रवेश दिया गया. बिना सुरक्षा जांच दिया प्रवेश : बुधवार को बिना प्रवेश स्थानीय लोगों को लौटा दिया गया था, जिससे ठीक अपराह्न तीन बजे हजारों की संख्या में स्थानीय लोग गांधी मैदान पहुंचे थे. धक्का-मुक्की को देखते हुए गेट नबंर 12 और 10 को पूरी तरह खोल दिया गया. उन्हें बिना सुरक्षा जांच के ही प्रवेश दिया जा रहा था. सुरक्षा जांच के दौरान कई बच्चे भीड़ में दब रहे थे. जिसके, बाद पुलिसकर्मियों ने यह फैसला लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें