जब लालू ने ओमपुरी के गालों की तुलना बिहार की सड़कों से की थी, मिला था यह जवाब
पटना : अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले कला और कमर्शियल फिल्मों के दमदार अभिनेता ओम पूरी का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कभी बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा था कि वे बिहार की सड़कें जो ओमपुरी के गाल की […]
पटना : अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले कला और कमर्शियल फिल्मों के दमदार अभिनेता ओम पूरी का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कभी बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा था कि वे बिहार की सड़कें जो ओमपुरी के गाल की तरह हैं, उन्हें वो हेमामालिनी के गाल की तरह बना देंगे. लालू के इस बयान के बाद काफी बवाल मचा था और चारों ओर लालू के बयान की निंदा हुई थी. ओमपुरी के निधन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया और फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति बताई. लालू के उस बयान के बाद ओमपुरी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी और लालू को करारा जवाब दिया था.
लालू द्वारा बिहार की सड़कों की तुलना ओमपुरी के गालों से किये जाने के बाद ओमपुरी और हेमामालिनी ने लालू के बयानों की निंदा की थी. वहीं दूसरी ओर ओमपुरी ने कहा था यह लालू का कोई भाषण नहीं है. ओमपुरी ने चारा घोटाले को लेकर लालू की जबरदस्त खिंचाई की थी. ओमपुरी हिंदी सिनेमा के मूर्धन्य कलाकारों में से एक थे. उन्होंने अर्धसत्य, मंडी और सदगति जैसी फिल्मों में
अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी.