21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री द्वारा नीतीश की तारीफ के बाद बिहार में राजनीति तेज

पटना : प्रकाश पर्व में पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ क्या की बिहार के सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान के बाद अब बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने इस पर अपना बयान दिया है. एक क्षेत्रीय चैनल […]

पटना : प्रकाश पर्व में पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ क्या की बिहार के सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान के बाद अब बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने इस पर अपना बयान दिया है. एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में गिरिराज ने भाजपा और जदयू के साथ आने के सवाल पर कहा कि मैं कोई ज्योतिषी नहीं लेकिन राजनीति में कब क्या हा जाये, यह मालूम नहीं. गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी ने जदयू को एनडीए से बाहर नहीं निकाला बल्कि नीतीश कुमार ने बीजेपी को बाहर किया था. गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम बनने की चाहत में नीतीश ने बिहार के विकास को रोक दिया. गिरिराज ने राजद और जदयू पर तंज कसते हुए कहा कि एनडीए में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी और जदयू के रिश्ते को लेकर राजद नेता ने भी बयान दिया है. शहाबुद्दीन से जेल में मुलाकात कर विवादों में आये मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा है कि राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन नहीं होता. बीजेपी और जदयू को लेकर जो कयास लगाये जा रहे हैं वह सच भी हो सकते हैं. मंत्री ने कहा कि जदयू और राजद के संबंध पर बीजेपी को पेट में दर्द क्यों हो रहा है. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को सुशील मोदी ने कहा था कि राजनीति स्थायी दोस्ती दुश्मनी का क्षेत्र नहीं है. राजनीति में कौन कहां जायेगा इसकी भविष्यवाणी ठीक नहीं. गुरुवार को पीएम मोदी ने प्रकाश पर्व के विशेष समागम में सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें