Loading election data...

लालू जी जमीनी नेता हैं जमीन पर ही बैठेंगे : तेजस्वी

पटना :350वें प्रकाशपर्व के अवसरपर बुधवारको पटनास्थित गांधी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजद सुप्रीमाेलालू प्रसादयादवकेमंचपरनहींबैठने को लेकरजारीसियासी बयानबाजी के बीच आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेप्रतिक्रियादीहै. तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरु के दरबार में जमीन पर ही बैठाया जाता है. उन्होंने कहा कि इससे लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 7:17 PM

पटना :350वें प्रकाशपर्व के अवसरपर बुधवारको पटनास्थित गांधी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजद सुप्रीमाेलालू प्रसादयादवकेमंचपरनहींबैठने को लेकरजारीसियासी बयानबाजी के बीच आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेप्रतिक्रियादीहै. तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरु के दरबार में जमीन पर ही बैठाया जाता है. उन्होंने कहा कि इससे लालू जी को कोई दिक्कत नहीं है. तेजस्वी यादव ने साथ ही कहा कि लालू जी जमीनी नेता हैं जमीन पर ही बैठेंगे.

वहीं, इस मामले पर मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू प्रसाद आम अवाम की आवाज के नेता है और मंच पर अनुपस्थित रहने से उनका कद घटने वाला नहीं है. दरअसल, गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उनके छोटे पुत्र व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और बड़े पुत्र व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव जमीन पर बैठ पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे थे. कार्यक्रम के समापन के बाद वे लंगर चखे. इस दौरान राजद कोटे के कई मंत्री और विधायक के अलावा राजद के नेता मौजूद थे. कार्यक्रम में जहां मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम के साथ मौजूद थे, वहीं पूरी सरकार जमीन पर बैठ कर समारोह का मजा लिये.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहाथा कि प्रकाश पर्व के आयोजन में राज्य सरकार शामिल थी, लेकिन इसमें सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही दिखे. उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह में पीएम के साथ राजद को शामिल नहीं किया गया. लालू प्रसाद को जमीन पर बैठा दिया गया. इसे गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे बाहर से आये लोगों ने पसंद नहीं किया है. प्रोटोकॉल संबंधी एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक आयोजन था. इसमें प्रोटोकॉल का सवाल नहीं है. इसे हमलोग पसंद नहीं करते.

इस दौरान जमीन पर बैठ समारोह में शामिल होने वालों में केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, एसएस अहलुवालिया, राज्य सरकार के मंत्री मदन सहनी, कुमारी मंजू वर्मा, भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, विस में विरोधी दल के नेता डाॅ. प्रेम कुमार, राजद विधायक भाई वीरेंद्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version