खान निरीक्षकों के लिए 31 तक ऑनलाइन आवेदन
पटना : खान-भूतत्व विभाग पारदर्शी और प्रभावकारी होगा. विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए खान निरीक्षकों व अधिकारियों की कमी दूर करने में विभाग जुटा है. इसके लिए विभाग में अन्य पर्यवेक्षकीय सेवा संवर्ग के अफसरों की सेवा ली जायेगी. काम करने को इच्छुक अफसरों से 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. विभाग […]
पटना : खान-भूतत्व विभाग पारदर्शी और प्रभावकारी होगा. विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए खान निरीक्षकों व अधिकारियों की कमी दूर करने में विभाग जुटा है. इसके लिए विभाग में अन्य पर्यवेक्षकीय सेवा संवर्ग के अफसरों की सेवा ली जायेगी. काम करने को इच्छुक अफसरों से 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं.
विभाग के अवर सचिव सुशील कुमार ने बताया कि सारी तैनाती अंतर विभागीय प्रतिनियुक्ति के आधार पर होगी. कर्मियों की कमी दूर करने के लिए यह किया जायेगा. नयी बहाली के लिए पूरी प्रक्रिया में लगने वाले समय को देखते हुए सरकार ने पर्यवेक्षकीय सेवा संवर्ग के अफसरों को बतौर खान निरीक्षक तैनात करने का फैसला लिया है. पहले चरण में 25 खान निरीक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. बाद में सभी रिक्त पदों पर स्थायी भरती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.