नोटबंदी पर कांग्रेस का पीएम मोदी से बड़ा सवाल, 50 दिन में कालाधन कितना आया ?
पटना : प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को पटना समेत सभी जिलों में नोटबंदी के खिलाफ धरना दिया. राजधानी में गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया. डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में लोकसभा सबसे बड़ा मंदिर है, किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां नोटबंदी से […]
पटना : प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को पटना समेत सभी जिलों में नोटबंदी के खिलाफ धरना दिया. राजधानी में गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया. डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में लोकसभा सबसे बड़ा मंदिर है, किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां नोटबंदी से उत्पन्न स्थिति पर कोई बयान नहीं देते. वे देश में घूम-घूम कर कहते हैं कि 60 वर्ष के कांग्रेस के शासनकाल में देश का विकास नहीं हुआ, जबकि वे विदेश जाते हैं, तो भारत के विकास की बात कहते हैं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस काले धन का हमेशा विरोध करती रही है, लेकिन नोटबंदी को लेकर रिजर्व बैंक तैयार नहीं था. इस कारण आम जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ा.
एक सौ से अधिक लोगों की मौत लंबे समय तक लाइन में लगे रहने के कारण हुई. उन्होंने घोषणा की कि नोटबंदी के खिलाफ पार्टी का कार्यक्रम तीन महीने तक चलेगा. नौ जनवरी को महिला कांग्रेस एवं मोर्चा संगठनों के कार्यकर्ता जिला समाहरणालयों पर धरना देंगे. पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आरबीआइ एवं अन्य बैंकों की स्वायत्तता पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है. उन्होंने कांग्रेसजनों से नौ जनवरी को जिला समाहरणालयों में थाली पीटकर प्रधानमंत्री को कुंभकरणी नींद से जगाने का कार्यक्रम चलाने की अपील की.
धरना को उत्पाद एवं निबंधन मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, नोटबंदी कार्यक्रम के बिहार के समन्वयक व असम कांग्रेस विधान मंडल दल के उप नेता रोकीबुल हुसैन, विधान पार्षद अमिता भूषण, राजकुमार राजन, भावना झा, पूर्व विधायक जगन्नाथ राय, विजय शंकर मिश्र और हरखु झा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अंबुज किशोर झा कर रहे थे.
बक्सर में मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में विरोध
वहीं दूसरी ओर बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व मेंभारीसंख्यामें जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ धरना दिया. विधायक के बुलावेपर पूरा बक्सर सदर टूटकर विरोध करने पहुंच गया था. भारी संख्या में महिलाओं ने भी इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. धरना स्थल सभा को संबोधित करते हुए मुन्ना तिवारी ने कहा कि सड़कें सुनी हो जायेंगी तो संसद बेलगाम हो जायेगा. इस अवसर पर जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के फैसले को पूरी तरह विफल बताते हुए, नोटबंदी को गरीब विरोधी बताया. मौके पर विधायक ने सभी आये हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए नोटबंदी पर अपना विरोध दर्ज कराते रहने की बात कही.