पटना : बिहार की धरती कला और खेल के क्षेत्र में काफी उर्वर है. एक ओर जहां संगीत और अभिनय के रियलिटी शो में बिहार का जलवा बरकरार रहता है वहीं दूसरी ओर अब क्रिकेट में भी बिहार के खिलाड़ियों को मौका मिलने लगा है. राजधानी पटना के क्रिकेटर ईशान किशन ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह धीरे-धीरे पक्की करने की ओर बढ़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इसी क्रम में ईशान को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 मैच के पहले होने जा रहे अभ्यास मैचों में भारत की ए टीम में शामिल किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी 12 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इस मैच में हिस्सा लेगी. ईशान को शुरूआती बल्लेबाजी में उतारा जायेगा.
बताया जा रहा है कि ईशान के बेहतर और जानदार प्रदर्शन को देखकर यह फैसला भारतीय टीम ने लिया है. उनके स्ट्राइक रेट और रन औसत ने भी इस फैसले में बड़ी भूमिका निभायी है. अभ्यास मैच में ईशान के शामिल होने के फैसले के बाद जहां बिहार के क्रिकेट प्रेमियों और युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है, वहीं ईशान के कोच और उनके अभिभावक भी इस फैसले से काफी खुश हैं. बिहार के राजधानी पटना से भारतीय टीम तक का ईशान का सफर काफी शानदार रहा.