माउंट कार्मेल में सुबह पांच बजे से ही लगे थे लाइन में
पटना : पहले से तय शेड्यूल के अनुसार माउंट कार्मेल में पैरेंट्स को सुबह 9 बजे से दिन में एक बजे तक का समय फॉर्म खरीदने के लिए दिया गया था, जिसमें पैरेंट्स को केवल फॉर्म दिया गया. स्कूल प्रबंधन की तरफ से यह सूचना पहले ही दे दी गयी थी कि चार साल की […]
पटना : पहले से तय शेड्यूल के अनुसार माउंट कार्मेल में पैरेंट्स को सुबह 9 बजे से दिन में एक बजे तक का समय फॉर्म खरीदने के लिए दिया गया था, जिसमें पैरेंट्स को केवल फॉर्म दिया गया. स्कूल प्रबंधन की तरफ से यह सूचना पहले ही दे दी गयी थी कि चार साल की उम्र पूरा करने वाले बच्चों को ही नामांकन मिलेगा. बाइपास से आये राजीव कुमार कहते हैं, लंबी लाइन की बात देखते हुए मैं सुबह पांच बजे ही यहां आ गया था.