हादसा. पटना-गया मार्ग के फतेहपुर गांव में सिलिंडर लदा ट्रक पलटा, चालक की मौत, खलासी जख्मी

फतुहा/ फुलवारीशरीफ : पटना-गया रोड पर फतेहपुर के पास खाली गैस सिलिंडर लोडेड ट्रक का चक्का बदलने के दौरान ट्रक के पलट जाने से उसके नीचे दब कर चालक की मौत हो गयी और खलासी जख्मी हो गया. यह घटना शुक्रवार की आधी रात की बतायी जा रही है. ट्रक पलटते ही सिलिंडर चारों ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 4:00 AM

फतुहा/ फुलवारीशरीफ : पटना-गया रोड पर फतेहपुर के पास खाली गैस सिलिंडर लोडेड ट्रक का चक्का बदलने के दौरान ट्रक के पलट जाने से उसके नीचे दब कर चालक की मौत हो गयी और खलासी जख्मी हो गया. यह घटना शुक्रवार की आधी रात की बतायी जा रही है. ट्रक पलटते ही सिलिंडर चारों ओर बिखर गया. सूचना मिलने पर पहुंचे गौरीचक के थानेदार ने घटनास्थल दीदारगंज होने के चलते इसकी सूचना दीदारगंज पुलिस को दी.

इसके बाद दीदारगंज पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटा कर उसमें दबे चालक के शव को निकाला़ इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया. मृतक ट्रकचालक की शिनाख्त उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद निवासी मो कासिम(35) के रूप में की गयी है. मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version