हजयात्रा पर जाने की लोगों में दिलचस्पी
पटना : बिहार में हज की पाक यात्रा पर जाने की दिलचस्पी मुसलिम धर्मावलंबियों में बढ़ी है.दो जनवरी से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 3000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. बिहार स्टेट हज कमेटी के साथ ही पूरे जिले के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय फाॅर्म भरने की प्रक्रिया पूरी […]
पटना : बिहार में हज की पाक यात्रा पर जाने की दिलचस्पी मुसलिम धर्मावलंबियों में बढ़ी है.दो जनवरी से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 3000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. बिहार स्टेट हज कमेटी के साथ ही पूरे जिले के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय फाॅर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो रही है. इसमें आवेदकों की अच्छी भागीदारी देखने को मिल रही है. इस बार हज पर जाने के लिए उन्हीं आवेदकों के फाॅर्म स्वीकार किये जायेंगे, जिनके पास 24 जनवरी, 2017 या उससे पहले जारी किये गये पासपोर्ट होंगे और पासपोर्ट की वैधता अवधि 28 फरवरी, 2018 तक होगी.
इस कारण पासपोर्ट बनाने के लिए भी हज कमेटी के दफ्तर में लोग पहुंच रहे हैं. हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुताबिक हज के लिए आवेदन 24 जनवरी तक भरे जा सकेंगे. ऐसे में पासपोर्ट जारी होने की आखिरी तारीख भी यही रखी गयी है.
बिहार में चलाया जा रहा जागृति अभियान
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री अब्दुल गफूर ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष हज का कोटा 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है. इस कारण 9300 सीटों से बढ़कर अब लगभग 11,160 सीटें हो गयी हैं.