Patna : अगले एक सप्ताह तक रात और सुबह में छाया रहेगा कोहरा, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनें रहीं रद्द
पटना : पटना सहित अन्य जिलों में अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की तराई क्षेत्र से होकर और दिल्ली के बाद यूपी-बिहार के ऊपर से गुजर जाने के कारण इसका प्रभाव सूबे पर नहीं पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक जम्मू और दिल्ली की तरह यहां […]
कोहरे का कहर : संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें रहीं रद्द
पटना. कोहरे की कहर लगातार जारी है, जिसमें ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, कोटा आदि जगहों से आने वाली ट्रेनें हो या फिर पटना से खुलने वाली ट्रेनें. सभी घंटों विलंब से चल रही है. ट्रेनों की लेटलतीफी में रोजाना यात्री परेशान हो रहे है. शनिवार को जंकशन से खुलने वाली संपूर्णक्राति सहित तीन ट्रेन और पाटलि पुत्र से गुजरने वाली एक ट्रेन रद्द कर दिया गया. इसमें संपूर्णक्रांति, संघमित्रा, पटना-कोटा और नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस शामिल है.
इसके साथ ही पांच ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया, जिसमें पाटलिपुत्र-मुंबई, अर्चना, श्रमजीवी, विक्रमशिला और राजधानी एक्सप्रेस शामिल है. विलंब परिचालन का परिणाम यह है कि कोटा से पांच जनवरी को खुली ट्रेन रविवार को दिन के एक बजे तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, कोटा से शुक्रवार को खुली ट्रेन 48 घंटा विलंब से चल रही है. वहीं, कोटा स्टेशन से पांच जनवरी को खुली कोटा-पटना एक्सप्रेस 50 घंटे और छह जनवरी को खुली ट्रेन 48 घंटे विलंब से चल रही है.
स्थिति यह है कि कोटा से खुली ट्रेन जंकशन पहुंची ही नहीं. लेकिन, दोपहर एक बजे तक ट्रेन संख्या 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस का रिशेड्यूलिंग टाइम घोषित किया जा रहा था,हालांकि तीन बजे के बाद अचानक ट्रेन को रद्द कर दिया गया. इस स्थिति में पटना-कोटा एक्सप्रेस के यात्रियों को स्टेशन पहुंच कर घर लौटना पड़ा या फिर दूसरी ट्रेन से जैसे-तैसे जाने को मजबूर हुए.
विलंब से जंकशन पहुंची ट्रेनें
संपूर्णक्रांति 20 घंटा
राजधानी 10 घंटा
श्रमजीवी 13 घंटा
मगध 7 घंटा
महानंदा 31 घंटा
फरक्का 7 घंटा
संघमित्रा 25 घंटा
अमृतसर-हावड़ा मेल 16 घंटा
इनको किया गया रिशेड्यूल
पाटलि पुत्र-मुंबई शाम 6:10 बजे
अर्चना 3:10 बजे
श्रमजीवी रात्रि 9:15 बजे
विक्रमशिला सुबह 3:05 बजे
राजधानी रात्रि 11:00 बजे
12 बजे के बाद पटना एयरपोर्ट से पहली उड़ान
पटना. पटना एयरपोर्ट से शनिवार को पहली उड़ान इंडिगो की बजाय गो एयर की विमान ने भरी. पहली उड़ान रांची के लिए 12.29 पर भरी गयी. वहीं, इंडिगो की दिल्ली की विमान 6इ-191 साढ़े चार घंटा लेट शाम 6.49 बजे उड़ान भरी. इसे दोपहर 2.25 बजे टेकऑफ करना था. बाकी विमाने कमोबेश अपने समय पर रही. जेट एयरवेज की दिल्ली के लिए उड़ने वाली दूसरी विमान करीब देढ़ घंटे लेट उड़ी. विमान संख्या 9डब्ल्यू 722 शाम 5.10 बजे पटना एयरपोर्ट से टेकऑफ की. एअर इंडिया की विमान एआइ 410 एक घंटा 45 मिनट की देरी से उड़ी.