टोकन सिस्टम के आधार पर ही आरक्षण काउंटरों से मिलेगा टिकट
Advertisement
आरक्षण टिकट के लिए लाइन नहीं
टोकन सिस्टम के आधार पर ही आरक्षण काउंटरों से मिलेगा टिकट पटना : जंकशन स्थित आरक्षण टिकट काउंटरों पर दलालों की सक्रियता रोकने और लोगों को आसानी से टिकट मिले, इसके लिए आरक्षण टिकट हॉल में 10 लाख की लागत से पाम बायोमीटरिक टोकन डिस्पैचर मशीन लगायी जा रही है. मशीन इंस्टॉल करने का काम […]
पटना : जंकशन स्थित आरक्षण टिकट काउंटरों पर दलालों की सक्रियता रोकने और लोगों को आसानी से टिकट मिले, इसके लिए आरक्षण टिकट हॉल में 10 लाख की लागत से पाम बायोमीटरिक टोकन डिस्पैचर मशीन लगायी जा रही है. मशीन इंस्टॉल करने का काम शुरू हो गया है और सोमवार या मंगलवार से टोकन नंबर से टिकट भी मिलना शुरू हो जायेगा. टोकन सिस्टम शुरू होने के बाद टिकट बुक करानेवाले लोगों को काउंटर पर लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. डिस्पैचर मशीन से जारी टोकन नंबर काउंटरों पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर प्रकाशित होता रहेगा. टोकन नंबर के आधार पर ही टिकट बुक किया जायेगा.
दो टोकन डिस्पैचर मशीनें लगायी जा रही हैं : आरक्षण टिकट हॉल में टिकट बुक करानेवालों को आसानी से टोकन नंबर मिले, इसके लिए दो पाम बायोमीटरिक टोकन डिस्पैचर मशीन इंस्टॉल किये जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रत्येक काउंटरों पर डिस्प्ले बोर्ड और स्वचालित एनाउंसमेंट सिस्टम लगाये जा रहे हैं. डिस्प्ले बोर्ड पर टोकन नंबर जैसे ही प्रकाशित होगा, वैसे ही काउंटर नंबर के साथ टोकन नंबर का एनाउंसमेंट किया जायेगा, जिससे टिकट बुक कराने वालेलोगों दिक्कत नहीं होगी.
दलालों पर लगेगा अंकुश : आरक्षण टिकट बुक कराने को लेकर जितनी बार हॉल में आयेंगे, उतनी बार टोकन नंबर लेना होगा. इसके लिए अंगूठे स्कैन कराना होगा. इससे व्यक्ति की पहचान डाटाबेस के रूप में संग्रहित हो जायेगी. अगर व्यक्ति दो-तीन बार से अधिक टिकट बुक कराने को लिए टोकन लेगा, तो अलार्म बजने लगेगा. इससे मुख्य टिकट क्लर्क आसानी से उस व्यक्ति की पहचान सकेंगे.
आरक्षण काउंटरों पर दलालों की सक्रियता कम करने और आम आदमी को लाइन में घंटों लगने से बचाने के लिए जंकशन स्थित टिकट आरक्षण काउंटरों पर टोकन सिस्टम विकसित किया जा रहा है. मंगलवार से लोगों को टोकन नंबर के आधार पर टिकट मिलना शुरू हो जायेगा.
आरके सिंह, पीआरओ, दानापुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement