काम खत्म, घर की ओर चलें हम
पटना : प्रकाश पर्व के सफल आयोजन के बाद दूसरे जिलों की पुलिस शनिवार को अपने तैनातीवाले जिलों में लौट गयी. सभी को गांधी मैदान में बुलाया गया था. एसएसपी मनु महाराज ने सबको बधाई दी और भोज में शामिल हुए. 15000 पुलिस जिन्हें स्पेशल ड्यूटी के लिए बुलाया गया था, वे अपने घर वापस […]
पटना : प्रकाश पर्व के सफल आयोजन के बाद दूसरे जिलों की पुलिस शनिवार को अपने तैनातीवाले जिलों में लौट गयी. सभी को गांधी मैदान में बुलाया गया था. एसएसपी मनु महाराज ने सबको बधाई दी और भोज में शामिल हुए. 15000 पुलिस जिन्हें स्पेशल ड्यूटी के लिए बुलाया गया था, वे अपने घर वापस लौट गये.
आरक्षण टिकट के लिए अब घंटों लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. पटना जंकशन पर इसके लिए लगायी गयी बायोमीटरिक टोकन डिस्पैचर मशीन काम करने लगेगी. टोकन लेने के लिए उंगली को स्कैन कराना होगा, जिससे दलालों के गोरखधंधे पर रोक लगेगी और यात्रियों को आसानी होगी.