बिहार : पटना से सटे बाढ़ में जदयू नेता को सरेआम गोलियों से भूना, मौत
बाढ : बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ शहर में अपराधियों ने रविवार की सुबह जदयू के जिला महासचिव मुकेश सिंह की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने मुकेश सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उन्हें सात गोलियां मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. फिलहाल […]
बाढ : बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ शहर में अपराधियों ने रविवार की सुबह जदयू के जिला महासचिव मुकेश सिंह की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने मुकेश सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उन्हें सात गोलियां मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
वारदात काे अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से आराम से फरार हो गये. बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के लिएअपराधी तीन की संंख्या मेंं अपराधीआये थे. सूचना पाकर मौके परपहुंचीपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुकेश सिंह बेलछी के भावनचक के रहने वाले थेऔर जदयू के नेता होने के साथ ही प्राथमिक कृषि साख संस्था (पैक्स) अध्यक्ष भी थे. वारदात वाली जगह पर मुकेश की बुलेट भी गिरी मिली. हत्या के बाद से इलाके मेंदहशत व तनावकामाहौल कायम है.