जमीन पर बैठने के मसले पर बोले लालू, मुझे नहीं कोई एतराज, रघुवंश का बयान उनकी निजी राय

पटना : बिहार में प्रकाशोत्सव के दौरान गांधी मैदान में हुए विशेष समागम में जमीन पर बैठने के मसलेपर आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवनेप्रतिक्रियादेतेहुए कहा कि मुझे जमीन पर बैठने से कोई एतराज नहीं है. उन्होंने कहा कि पूजा जमीनपर बैठ कर ही किया जाता है. राजद सुप्रीमो ने प्रकाशोत्सव के सफल आयोजन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 3:11 PM

पटना : बिहार में प्रकाशोत्सव के दौरान गांधी मैदान में हुए विशेष समागम में जमीन पर बैठने के मसलेपर आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवनेप्रतिक्रियादेतेहुए कहा कि मुझे जमीन पर बैठने से कोई एतराज नहीं है. उन्होंने कहा कि पूजा जमीनपर बैठ कर ही किया जाता है. राजद सुप्रीमो ने प्रकाशोत्सव के सफल आयोजन की बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद के उनके नीचे बैठने को लेकर दिये गये बयान को उनकी निजी राय बताया.

उधर, लालूप्रसाद के जमीन पर बैठने के उनके बयान पर अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये उनका बड़प्पन है. मालूम हाे कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहाथा कि राजद सुप्रीमो जमीनी नेता हैं. जमीन के नेता जमीन पर बैठे. उन्होंने कहा कि लालू यादव हवा हवाई नेता नहीं हैं. इस मामले में कौन क्या बोल रहा है, इससे राजद पर कोई असर नहीं पड़नेवाला है.

साक्षी महाराज पर लालू ने निकाली भड़ास
पूर्व रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा नेता और सांसद साक्षी महाराज पर जमकर भड़ास निकाली है. साक्षी महाराज के विवादित बयान जिसमें उन्होंने देश में जनसंख्या बढ़ने के लिए परोक्ष तौर पर एक समुदाय विशेष को जिम्मेवार ठहराया था.उनकेइसबयान पर लालू ने कहा कि सांप्रदायिकता के नाम पर कुछ लोग देश में लगातार उल्टी-सीधी बातें करते हैं और साक्षी भी उनमें से एक है. लालू प्रसाद ने कहा कि साक्षी साधु नहीं लफंदर है. जिसे गुंडा एक्ट के तहत जेल भेज देना चाहिये.

लालू यादव ने आम बजट की तारीख पर जतायी आपत्ति
साथ ही लालू यादव ने आम बजट की तारीख पर आपत्ति जाहिरकरते हुए इसमें बदलाव की मांग की. उन्होंने कहा कि बजट की तारीख में बदलाव नहीं हुआ तो आने वाले विधानसभा के चुनावों पर भी इसका असर पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version