शराबबंदी से आयी समाज में खुशहाली: श्याम रजक

फुलवारीशरीफ : स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि शराबबंदी से समाज में खुशहाली आयी है. घरेलू हिंसा और अपराध में बहुत कमी आयी है. जदयू की ओर से 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला को सफल और एेतिहासिक बनाने के लिए रविवार को फुलवारीशरीफ में जदयू कार्यकर्ताअों की बैठक में वे बोल रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 5:58 AM
फुलवारीशरीफ : स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि शराबबंदी से समाज में खुशहाली आयी है. घरेलू हिंसा और अपराध में बहुत कमी आयी है. जदयू की ओर से 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला को सफल और एेतिहासिक बनाने के लिए रविवार को फुलवारीशरीफ में जदयू कार्यकर्ताअों की बैठक में वे बोल रहे थे.
विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार के निर्देश पर 21 जनवरी को मानव शृंखला ऐसी बने कि वर्ल्ड रिकार्ड हो जाये. प्रधानमंत्री ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री की जो सराहना की है, उससे बिहार के भाजपा नेताओं की जिम्मेवारी बढ़ जाती है कि वे लोग भी शराबबंदी पर नीतीश कुमार का साथ दें. मौके पर नगर पर्षद के पूर्व चेयरमैन मो आफताब आलम, बिहार राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंजुम आरा, रामप्रवेश सिंह , कुमार अंजिल ,गुड्डू रजक ,मोनइम अंसारी ,सैयद सुजाउद्दीन,ललन,जाहिद,अकील खान आदि मौजूद थे.
मानव शृंखला को लेकर बैठक :मसौढ़ी. शराबबंदी को लेकर 21 जनवरी को लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित होनेवाली मानव शृंखला को लेकर रविवार को एसडीओ आनंद शर्मा की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में बैठक आहूत हुई. इस बाबत एसडीओ ने बताया कि पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 21 जनवरी को कुल 58 किलोमीटर में मानव शृंखला बनायी जानी है और इसमें दो हजार लोग शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version