छह हजार पदों पर सरकारी नौकरी का मौका

पटना : सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. बिहार बोर्ड सहित रेलवे व पश्चिम बंगाल सरकार छह हजार से अधिक पदों पर मौके दे रही है. पश्चिम बंगाल की भरती के लिए कोई भी भारतीय आवेदन कर सकता है. वहीं, साउदर्न रेलवे के लिये भी सूबे के छात्र आवेदन कर सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 5:58 AM
पटना : सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. बिहार बोर्ड सहित रेलवे व पश्चिम बंगाल सरकार छह हजार से अधिक पदों पर मौके दे रही है. पश्चिम बंगाल की भरती के लिए कोई भी भारतीय आवेदन कर सकता है. वहीं, साउदर्न रेलवे के लिये भी सूबे के छात्र आवेदन कर सकते हैं. तीनों संस्थानों में आवेदन इस महीने तक होने हैं. सभी में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं.
छह हजार ग्रुप डी कर्मियों की होगी भरती : पश्चिम बंगाल सरकार 6000 ग्रुप डी कर्मियों की भरती करेगा. इसके लिए आवेदन मांगे गये हैं. 18 से 40 वर्ष तक आठवीं पास अभ्यर्थी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित सीटों पर उम्र सीमा में छूट दी जायेगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर की जायेगी.
अंतिम तिथि: 29 जनवरी
वेबसाइट: http://www.wbgdrb.in/
रेलवे ने अपरेंटिस के 148 पदों के लिए मांगे आवेदन : साउदर्न रेलवे एक्ट/ट्रेड अप्रेंटिस के 148 पदों पर भरती करेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. आटीआइ पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. सामान्य श्रेणी को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये चुकाने होंगे. एससी-एसटी को आवेदन शुल्क की छूट दी गयी है. चयनित अभ्यर्थियों को कोयम्बटूर में पदस्थापित किया जायेगा.
कब तक आवेदन: 25 जनवरी
वेबसाइट: http://www.sr.indianrailways.gov.in

Next Article

Exit mobile version