Advertisement
लालू ने जमीन पर बैठने के मामले पर दिया यह बयान
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि जमीन पर बैठने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे प्रकाश पर्व पर आयोजित मुख्य समारोह में जमीन पर बैठने संबंधी प्रश्नों का जवाब दे रहे थे. प्रकाश पर्व के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जमीन पर बैठ […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि जमीन पर बैठने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे प्रकाश पर्व पर आयोजित मुख्य समारोह में जमीन पर बैठने संबंधी प्रश्नों का जवाब दे रहे थे. प्रकाश पर्व के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जमीन पर बैठ कर ही भगवान की पूजा की जाती है. ऊपर बैठनेवालों का इंतजाम भी जमीन पर बैठने के समान ही था. यह विवाद का विषय नहीं है. राजद के वरिष्ठ नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के विरोध संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उन्हें बोलने दीजिए. यह उनका निजी बयान है.
साक्षी महाराज के चार बीबी और 40 बच्चे वाले बयान पर लालू ने कहा कि वह साधु नहीं, लफंदर है. ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए. देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के ठीक पहले केंद्रीय बजट पर विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा कि यह विरोध जायज है. केंद्र सरकार इसकी तिथि बढ़ानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement