Loading election data...

नासा और इसरो के सहयोग से की जायेगी मानव शृंखला की फोटोग्राफी

पटना : जागरूक करने के लिए 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला की फोटोग्राफी के लिए इसरो के अलावा नासा और वैश्विक सेटेलाइट एजेंसी का भी सहयोग लिया जायेगा. दो दिनों में मानव शृंखला का समय तय हो जायेगा. यह शृंखला 11292 किलोमीटर की होगी. मानव शृंखला रूट पर यातायात बंद रहेगा. इसमें 2 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 6:24 AM
पटना : जागरूक करने के लिए 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला की फोटोग्राफी के लिए इसरो के अलावा नासा और वैश्विक सेटेलाइट एजेंसी का भी सहयोग लिया जायेगा. दो दिनों में मानव शृंखला का समय तय हो जायेगा. यह शृंखला 11292 किलोमीटर की होगी. मानव शृंखला रूट पर यातायात बंद रहेगा. इसमें 2 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसकी फोटोग्राफी के लिए इसरो ने अपनी सहमति जता दी है.
लेकिन, इसरो के सेटेलाइट से पूरा बिहार कवर नहीं हो रहा है. इसलिए नासा और इंटरनेशनल सेटेलाइट एजेंसी से भी फोटोग्राफी के लिए बात चल रही है. आयोजन का नोडल विभाग शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. इसके लिए जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक समिति बनायी गयी है. 3007 किलोमीटर शृंखला एनएच और एसएच पर होगा.
सब रूट की लंबाई 8285 किलोमीटर होगी. मानव शृंखला नेपाल की सीमा से लेकर यूपी और झारखंड की सीमा तक होगी. शृंखला पंचायत को प्रखंड मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय के जिला मुख्यालय से जोड़ेगी. आयोजन को सफल बनाने के लिए 15 जनवरी से जिलों में ड्रोन टीम जायेगी, जो फोटोग्राफी करेगी. आधा घंटा की फिल्म बनेगी. मुख्यमंत्री की अपील वाला परचा गांवों में पहुंच गया है. पंचायतीराज मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है. पूरे राज्य में वातावरण निर्माण के लिए प्रमुख स्थानों पर दीवाल लेखन चल रहा है. बालिका स्कूलों में मेंहदी लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
महानगर जदयू ने किया रिहर्सल
पटना. रविवार को महानगर जदयू की ओर से मानव शृंखला का रिहर्सल किया गया. दूसरी ओर, महानगर जदयू के साथ ही दलित, महादलित और चिकित्सा प्रकाेष्ठ की अलग-अलग बैठक हुई. जिसमें सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने मानव शृंखला के लिए अपने कार्यकर्ताओं को गाेलबंद होने का निर्देश दिया. इस संबंध में युवा जदयू अपने कार्यक्रम का एलान सोमवार को करेगा. मानव श्रृंखला के लिए महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाॅ हुलेश मांझी तथा प्रभारी श्याम बिहारी राम के निर्देश पर प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. दोनों नेताओं ने कहा कि मानव श्रृंखला में प्रकोष्ठ की पूर्ण सहभागिता हो इसके लिए निर्देश दिये गये हैं.
चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्य भी होंगे शामिल : चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ एलबी सिंह ने कहा कि शराबबंदी के पक्ष में जन जागरण, ग्रामसभा एवं मानव श्रृंखला बनाने के लिए पटना जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों तथा पंचायत अध्यक्षों के साथ संकल्प लिया. चिकित्सा प्रकोष्ठ शराब से होनेवाली बीमारियों के बारे में लोगों को अवगत करायेगा.

Next Article

Exit mobile version