कोहरे का कहर : राजधानी रद्द, मगध और संपूर्ण क्रांति जंकशन से समय पर खुली

पटना : कोहरे में ट्रेनों का परिचालन ठप है और पटना आने-जाने वाली सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. विलंब परिचालन की वजह से जंकशन के साथ-साथ दिल्ली से खुलने वाली और जंकशन से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रद्द किया गया है. रविवार को दिल्ली से खुलने वाली संपूर्णक्रांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 6:26 AM
पटना : कोहरे में ट्रेनों का परिचालन ठप है और पटना आने-जाने वाली सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. विलंब परिचालन की वजह से जंकशन के साथ-साथ दिल्ली से खुलने वाली और जंकशन से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रद्द किया गया है. रविवार को दिल्ली से खुलने वाली संपूर्णक्रांति व मगध एक्सप्रेस के साथ-साथ टर्मिनल से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र से गुजरने वाली अप व डाउन नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस शामिल हैं. जंकशन से खुलने वाली चार ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया. जिसमें श्रमजीवी, संघमित्रा, पटना-कोटा और पटना-हटिया एक्सप्रेस शामिल हैं. हालांकि, रविवार को टर्मिनल व जंकशन से खुलने वाली संपूर्णक्रांति व मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से रवाना हुईं.
विलंब से जंकशन पहुंचीं ट्रेनें
संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 18 घंटे
राजधानी एक्सप्रेस 19 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 24 घंटे
मगध एक्सप्रेस 7 घंटे
ब्रह्मपुत्रा मेल 16 घंटे
महानंदा एक्सप्रेस 13 घंटे
अमृतसर-हावड़ा मेल 15 घंटे
अमृतसर-हावड़ा एक्स. 10 घंटे
संघमित्रा एक्सप्रेस 4 घंटे
ये ट्रेनें रिशेड्यूल
श्रमजीवी एक्स. शाम 7:30 बजे
संघमित्रा एक्स. रात्रि 11:30 बजे
पटना-हटिया एक्स. रात्रि 8:50 बजे पटना-कोटा एक्स. सुबह 4:00 बजे.
टर्मिनल व जंकशन से खुलने वाली कई ट्रेनें रद्द व रिशेड्यूल
विलंब पर फोकस कम, सुरक्षित परिचालन पर जोर
टिकट कैंसिलेशन के चलते सवा लाख रुपये रोजाना लौटाना पड़ रहा यात्रियों को
पटना : पिछले एक माह से लगातार कोहरे का कहर जारी है, जिससे ट्रेन परिचालन ठप है. प्रीमियम ट्रेनें घंटों विलंब से जंकशन पहुंच रही हैं. टर्मिनल व जंकशन से खुलने वाली ट्रेनों को रिशेड्यूल कर जैसे-तैसे गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है.
विलंब परिचालन की वजह से राजधानी एक्सप्रेस (अप व डाउन), संपूर्णक्रांति (अप व डाउन),अर्चना एक्सप्रेस (अप व डाउन), जियारत एक्सप्रेस, विक्रमशिला (अप व डाउन), मगध, कोटा-पटना (अप व डाउन), जनसाधारण (अप व डाउन) ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी और हाल में हुए रेल हादसों के कारण यात्रियों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गयी है. इससे एक माह में दानापुर मंडल को दस करोड़ से अधिक राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा है.
राजधानी व संपूर्ण क्रांति सर्वाधिक रहीं रद्द : रेलवे को राजधानी एक्सप्रेस के एक ट्रिप से 15 लाख और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस से 12 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है.
स्थिति यह है कि पिछले एक माह में राजधानी एक्सप्रेस 12 ट्रिप और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 15 ट्रिप रद्द की जा चुकी हैं. बीते एक सप्ताह में ही राजधानी दो ट्रिप व संपूर्णक्रांति तीन ट्रिप रद्द की गयीं. इसके बाद पटना-कोटा एक्सप्रेस भी आठ से दस ट्रिप रद्द हो चुकी है. ट्रेन विलंब होने की वजह से बड़ी संख्या में रेलयात्री टिकट भी कैंसिल करा रहे हैं. स्थिति यह है कि रेलवे को रोजाना टिकट कैंसिलेशन से यात्रियों को सवा लाख रुपये वापस करने पड़ रहे हैं.
यात्रियों की संख्या में भी गिरावट
एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों के विलंब परिचालन व हाल में हुए रेल हासदों के बाद रेलयात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है. आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद भी राजधानी एक्सप्रेस हो या फिर संपूर्णक्रांति, मगध, श्रमजीवी आदि एक्सप्रेस ट्रेनों में बर्थ खाली रह जा रही हैं.
स्थिति यह है कि रविवार को जंकशन से खुलने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस का आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद स्लीपर क्लास में 145 और सेकेंड एसी में एक सीट खाली बच गयी थी. रेलवे अधिकारी बताते हैं कि कोहरे में ट्रेन विलंब से इतर सुरक्षित परिचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ट्रेनों के अधिक विलंब होने से रद्द करने की लाचारी होती है. ऐसे में यात्रियों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गयी है. इससे रेलवे को अब तक दस करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version