profilePicture

कल अमित शाह आयेंगे पटना, करेंगे समीक्षा

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 10 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं. वह सुबह 10 बजे पटना पहुंचेंगे. शाह हवाई अड्डा से सीधे तख्त श्री हरिमंदिर साहिब जाकर मत्था टेकेंगे. रास्ते में डेढ़ दर्जन जगहों पर उनका स्वागत किया जायेगा. विधानसभा चुनाव के बाद वे पहली बार पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 6:27 AM
an image
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 10 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं. वह सुबह 10 बजे पटना पहुंचेंगे. शाह हवाई अड्डा से सीधे तख्त श्री हरिमंदिर साहिब जाकर मत्था टेकेंगे. रास्ते में डेढ़ दर्जन जगहों पर उनका स्वागत किया जायेगा. विधानसभा चुनाव के बाद वे पहली बार पटना आ रहे हैं.
गुरुद्वारा से वे सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय जायेंगे, जहां वह कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. शाह दोपहर दो बजे में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान व चिति (प्रज्ञा प्रवाह की इकाई) की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय संपूर्ण वाङ्मय का विधिवत विमोचन करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बताया कि पार्टी इस वर्ष को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष मनायेगी. पार्टी और सरकार दोनों ने गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है . इस दिशा में पार्टी मतदान केंद्र स्तर पर भिन्न–भिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर रही है बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव कल पटना आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version