बाढ़ में जदयू नेता की गोली मार कर हत्या

बाढ़ : बाढ़ में रविवार की सुबह करीब नौ बजे बाइक सवार अपराधियों ने जदयू नेता मुकेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. वाजिदपुर रोड में अपराधियों ने उन्हें घेर कर छह गोलियां मारीं. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. फायरिंग से मौके पर भगदड़ मच गयी. घटना को अंजाम देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 6:38 AM
बाढ़ : बाढ़ में रविवार की सुबह करीब नौ बजे बाइक सवार अपराधियों ने जदयू नेता मुकेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. वाजिदपुर रोड में अपराधियों ने उन्हें घेर कर छह गोलियां मारीं. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. फायरिंग से मौके पर भगदड़ मच गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से बाइक पर सवार होकर भाग गये. 40 वर्षीय मुकेश सिंह सकसोहरा थाने के भावनचक गांव के निवासी थे और जदयू के बाढ़ जिला महासचिव थे. उनकी पत्नी श्वेता कुमारी पैक्स अध्यक्ष हैं. उनके बयान पर छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार मुकेश सिंह सुबह करीब साढ़े आठ बजे किसी के बुलावे पर भुवनेश्वरी चौक के पास से माेटरसाइकिल से ढेलवा गोसाईं की तरफ जा रहे थे. इस दौरान स्टेशन चौक से आगे बढ़ते ही रेकी कर रहे अपराधियों ने उनका पीछा शुरू कर दिया. लाल कोठी के माप-तौल कार्यालय के ठीक सामने दोनों तरफ से बाइक सवार छह अपराधी आ धमके और पिस्टल तान कर फायरिंग शुरू कर दी. तीन अपराधी नकाबपोश थे. इस दौरान मुकेश सिंह ने एक अपराधी को पकड़ लिया. इसके बाद उठापटक शुरू हो गयी. बाद में अपराधी भारी पड़े. अपरराधियों ने पहले मुकेश सिंह को पकड़ कर उनका हेलमेट सिर से उतारा और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उनके शरीर में छह गोलियां दाग दीं. चार गोलियां उनके सीने में लगीं, जबकि दो गोलियां सिर में. मौके पर उनकी मौत हो गयी. अपराधियों ने उनके शव को हिला-डुला कर देखा था. जब अपराधियों को लगा कि वह मर चुके हैं, तब सभी भाग गये. मौके पर से सात खोखे बरामद किये गये हैं.
इसकी सूचना मिलते ही बाढ़ के एएसपी मनोज कुमार तिवारी व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के दौरान शव से दो गोलियां निकलीं, जबकि चार गोलियां आर-पार होकर निकल गयीं. बाढ़ के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं, बाढ़ के एएसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस को लेकर टीम गठित की गयी है.
मुकेश की पत्नी हैं पैक्स अध्यक्ष
मुकेश सिंह की पत्नी श्वेता कुमारी सकसोहरा पश्चिमी पंचायत की पैक्स अध्यक्ष हैं. मुकेश भी पैक्स अध्यक्ष रह चुके थे और इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया पद के प्रत्याशी भी थे, लेकिन वह हार गये. मुकेश को दो बेटे 12 साल के आर्यन राज तथा 11 साल के आदित्य राज हैं. एक भाई राकेश बेंगलुरु में रहता है. पुलिस एंबुलेंस में मुकेश का शव लेकर जैसे ही उनके गांव पहुंची, पत्नी और बच्चे दहाड़े मार कर रोने लगे. पुलिस अभिरक्षा में उनके शव का अंतिम संस्कार देर शाम बाढ़ के उमानाथ घाट पर कर दिया गया. इधर बाढ़ पूर्वी जिला पर्षद के सदस्य विजय शंकर ने मुकेश हत्याकांड की निंदा की है. वहीं, जदयू कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त जताया है.
मुकेश सिंह सकसोहरा पश्चिमी पंचायत की मुखिया के पति विवेका की हत्या में नामजद थे. वह जमानत पर चल रहे थे. इसकी सुनवाई बाढ़ कोर्ट में की जा रही थी. पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड के तार इस मामले से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस ने मुकेश के दो मोबाइल बरामद किये हैं. इनका कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. घरों में लगे सीसीटीवी के फुटेज की खोज की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version