7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा में मार्च तक 5000 नियुक्तियां

पटना : मनरेगा योजना के तहत पंचायत और प्रखंड स्तर पर प्रशासनिक और तकनीकी कार्यों के लिए पांच हजार से अधिक नियुक्तियां होने जा रही हैं. इस माह इसका विज्ञापन जारी होगा, जबकि मार्च तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (बीआरडीएस) के तहत इन पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति […]

पटना : मनरेगा योजना के तहत पंचायत और प्रखंड स्तर पर प्रशासनिक और तकनीकी कार्यों के लिए पांच हजार से अधिक नियुक्तियां होने जा रही हैं. इस माह इसका विज्ञापन जारी होगा, जबकि मार्च तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (बीआरडीएस) के तहत इन पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की जायेगी. अब तक पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) के 4594 लेखापाल के 142 और पंचायत तकनीकी सहायक (पीटीएस) के 87 पदों की वैकेंसी आ चुकी है. जिलों से फिर से रिक्त पदों की सूची मांगी गयी है. आवेदन पत्र ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक के पद के लिए इंटर पास व तीन माह का कंप्यूटर साक्षरता का प्रमाणपत्र आवश्यक है. इसी तरह से लेखापाल के पद के लिए वाणिज्य में स्नातक और पंचायत तकनीकी सहायक के पद के लिए बीएससी (भौतिक, रसायन, गणित, कृषि, वानिकी एवं अभियंत्रण में डिप्लोमा-डिग्री) आवश्यक है.
न्यूनतम उम्रसीमा पहली जनवरी को 21 वर्ष है, जबकि अधिकतम उम्रसीमा सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग-अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष-महिला) के लिए 40 वर्ष, सामान्य वर्ग की महिला के लिए 40 वर्ष और एससी-एसटी (पुरुष-महिला) के लिए 42 वर्ष है. नि:शक्तों को अधिकतम उम्रसीमा में 10 वर्ष, पूर्व सैनिकों को पांच वर्षों की छूट होगी. उन्होंने बताया कि संविदा के आधार पर नियोजन के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन होगा. इसके अध्यक्ष डीएम सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी होंगे. डीडीसी, एडीएम, संबंधित विभाग के एक जिला स्तरीय पदाधिकारी और डीएम द्वारा मनोनीत एक एससी पदाधिकारी सदस्य होंगे.
इसमें आरक्षण के नियमों का पालन होगा. नियोजित कर्मियों की कार्य अवधि प्रथम चरण में दो साल के लिए होगी. ग्राम पंचायत कार्यकारिणी की अनुशंसा पर पंचायत रोजगार सेवक के पद पर नियोजित व्यक्ति को अगले दो साल के लिए फिर से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा किया जा सकेगा. नियोजित व्यक्ति न तो सरकारी सेवक माने जायेंगे और न ही सरकारी सेवकों के लिए निर्धारित किसी सुविधा के हकदार होंगे. वे स्थायीकरण के लिए दावा भी नहीं कर सकेंगे.
बीआरडीएस को प्राप्त जिलेवार रिक्तियां
जिला लेखापाल पीआरएस पीटीएस
अररिया 01 160 00
अरवल 01 53 00
औरंगाबाद 01 22 00
बांका 07 148 00
बेगूसराय 00 209 00
भागलपुर 04 168 04
भोजपुर 06 217 00
बक्सर 02 41 00
दरभंगा 04 181 00
गया 10 24 00
गोपालगंज 04 70 01
जहानाबाद 02 03 00
जमुई 01 00 00
कैमूर 00 00 01
कटिहार 00 34 00
किशनगंज 04 51 06
खगड़िया 02 99 02
लखीसराय 01 11 06
मधेपुरा 00 66 01
मधुबनी 01 378 07
मुजफ्फरपुर 10 385 04
मुंगेर 05 103 02
नालंदा 10 83 00
नवादा 03 104 00
पटना 05 25 00
पश्चिम चंपारण 00 296 22
पूर्णिया 04 137 00
पूर्वी चंपारण 14 349 01
रोहतास 02 148 03
सहरसा 00 100 00
समस्तीपुर 05 163 06
सारण 02 114 01
शेखपुरा 00 142 00
शिवहर 02 01 00
सीतामढ़ी 07 268 14
सीवान 07 99 04
सुपौल 00 110 00
वैशाली 04 114 01
पटना. राज्य पथ विकास निगम में संविदा पर अधिकारी बहाल होंगे. यह बहाली उप महाप्रबंधक, कंपनी सेक्रेटरी, मुख्य लेखा पदाधिकारी व परामर्शी के पदों पर होगी. इसके िलए दो िदन इंटरव्यू िलया जायेगा. 16 जनवरी को उप महाप्रबंधक, कंपनी सेक्रेटरी व मुख्य लेखा पदाधिकारी पद के लिए इंटरव्यू होगा, जबकि 17 जनवरी को परामर्शी पद के लिए इंटरव्यू होगा.
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कुल 101 पदों पर नियुक्ति करेगी. ये नियुक्तियां केयर टेकर, असिस्टेंट, असिस्टेंट अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर व स्टेनोग्राफर कम कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर होंगी. समिति ने इसके लिए आवेदन मांगा है. ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी तक स्वीकार किये जायेंगे. सामान्य श्रेणी और ओबीसी अभ्यर्थियों को 400 रुपये आवेदन शुल्क और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 100 रुपये चुकाने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें