पटना : ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, रेलवे ट्रैक जाम
पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ रेलवे स्टेशन से सटे पंडारक स्टेशन पर रेल लाइन पार कर रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की कटकर मौत हो गयी है. घटना सोमवार सुबह की है. इस घटना में एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गयी है. घटना के वक्त […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ रेलवे स्टेशन से सटे पंडारक स्टेशन पर रेल लाइन पार कर रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की कटकर मौत हो गयी है. घटना सोमवार सुबह की है. इस घटना में एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गयी है. घटना के वक्त महिला अपने बच्चों के साथ रेलवे लाइन पार कर रही थी. वहीं दूसरी ओर से आ रही ट्रेन को वह देख नहीं पायी और यह हादसा हो गया. हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर हुए इस हादसे से कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि तीनों साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये. मृतकों में चंपा देवी और उसके दो बच्चे शामिल हैं. घटना के बाद रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने रेल ट्रैक को जाम कर दिया है.
गौरतलब हो कि अभी हाल में औरंगाबाद में बधोई इलाके के जाखिम के पास गया-मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन मजदूरों की कटकर मौत हो गयी थी. मजदूर मजदूरी की तलाश में झारखंड से जाखिम आ रहे थे. उसी दौरान यह घटना घटी थी.