13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर 500 मीटर पर एक डस्टबीन

कवायद. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति में लाया जायेगा प्रस्ताव पटना : प्रकाश पर्व के मौके पर शहर की सफाई व्यवस्था से नगर निगम उत्साहित है. निगम अब ऐसी कार्ययोजना बना रहा है कि आनेवाले समय में भी इस तरह की सफाई शहर में लगातार दिखे. मंगलवार को निगम की सशक्त स्थायी समिति की […]

कवायद. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति में लाया जायेगा प्रस्ताव
पटना : प्रकाश पर्व के मौके पर शहर की सफाई व्यवस्था से नगर निगम उत्साहित है. निगम अब ऐसी कार्ययोजना बना रहा है कि आनेवाले समय में भी इस तरह की सफाई शहर में लगातार दिखे. मंगलवार को निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक होनेवाली है. इसमें निगम प्रशासन की ओर से इस तरह का संलेख तैयार किया गया है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि सफाई के लिए सबसे जरूरी है कि शहर में पर्याप्त संख्या में डस्टबीन हो. निगम की तैयारी है कि शहर के मुख्य सड़कों, सब्जी बाजार, मुख्य मार्केटसे लेकर अन्य जगहों पर लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर डस्टबीन रखे जायेंगे. प्रकाश पर्व के दौरान आये लगभग चार हजार डस्टबीनों को इसके लिए लगाया जायेगा.
इसके अलावा निगम की योजना है कि स्लम या शहर के अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर शौचालय की उपलब्धता रखा जाये. इसके लिए लगभग 38 मोबाइल और पोर्टेबल शौचालय का उपयोग किया जायेगा.
दिन में दो बार मुख्य सड़कों की सफाई: निगम ने इसकी रूपरेखा तैयार की है कि शहर के मुख्य सड़कों की दिन में दो बार सफाई की जाये. नगर आयुक्त ने बताया कि इसके लिए सभी अंचलों को लिखित निर्देश दिया जायेगा. इसके अलावे शहर के सभी आरओबी की धुलाई एक सप्ताह में दो बार की जायेगी. इसके अलावे निगम की योजना है कि सफाई मामले में शहर के लोगों को भी जागरूक किया जाये. वहीं, इस बार समिति की बैठक में शहर पर खुलेआम गंदगी करनेवालों पर जुर्माना लगाने की तैयारी है. जुर्माना की रूपरेखा निगम की सशक्त स्थायी समिति में तय की जायेगी.
सफाई कर्मियों को मिलेगा एक दिन का अतिरिक्त वेतन: प्रकाश पर्व के दौरान सफाई का कार्य काफी बेहतर तरीके से करने के लिए एक दिन का अतिरिक्त वेतन दिया जायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि कुल 3600 स्थायी व अस्थायी सफाई मजदूरों को इसका लाभ दिया जायेगा.
सशक्त स्थायी समिति इसको पारित करेगी. इसके साथ कुल 45 लोगों को निगम अपने स्तर से पुरस्कृत भी करेगा. इसमें मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, सिटी मैनेजर व प्रकाश पर्व में बाहर से आये कार्यपालक पदाधिकारी रहेंगे.
सफाई के लिए चलेगा जागरूकता अभियान : नगर निगम आसपास सफाई रखने के लिए लोगों के बीच जागरूकता कैंप भी चलायेगा. दुकानदारों से भी सफाई रखने के लिए अपील की जायेगी. वहीं, शहर में कई जगहों पर स्लोगन पट्टी भी लगेगी.
पटना : निगम मुख्यालय की ओर से सभी अंचलों को फरवरी तक होल्डिंग टैक्स का 80 फीसदी वसूली पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. निगम मुख्यालय में हुई राजस्व समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने निर्देश दिया है कि सभी अंचलों को लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स की वसूली करनी है.
जिन राजस्व पदाधिकारियों का काम लक्ष्य के अनुरूप नहीं रहेगा, तो उनकी सेवा पुस्तिका में लिखी जायेगी. सभी अंचलों को माह में 7 से 15 दिन अपने क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र में कैंप लगाकर वसूली करने को कहा गया है. नगर आयुक्त का निर्देश है कि उन इलाकों में विशेष रूप से कैंप लगाया जाये, जहां 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये से अधिक बकायदार हैं. वहीं, सरकारी भवनों के होल्डिंग टैक्स बकाया की सूची देने को कहा गया है. वहीं निगम मुख्यालय से चार माह पहले अंचल से क्षेत्र में लगे होर्डिंग बैनर की संख्या की सूची मांगी गयी थी, जो अधूरी है.
आज से अंचलों में ऑनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र का काउंटर
नगर निगम के सभी अंचलों में ऑनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र आवेदन के लिए काउंटर खोले जायेंगे. नगर आयुक्त ने मंगलवार से सभी अंचल कार्यालयों के राजस्व काउंटर पर ही आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है.
नगर आयुक्त ने राजस्व काउंटर पर एक साथ ऑनलाइन आवेदन जमा होने का बोर्ड भी लगाने का निर्देश दिया है. इधरख् बुद्ध मार्ग स्थित निगम मुख्यालय में ऑनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र की सुविधा की शुरुआत की गयी थी. इसके लिए साॅफ्टवेयर अपडेट है. इ-म्यूनिसिपैलिटी के तहत इस सुविधा को बीते वर्ष जुलाई में निगम ने बकायदा उद्घाटन कर दिया. छह माह से अधिक समय होने के बावजूद निगम में अभी तक ऑनलाइन मृत्यु प्रमाणपत्र के आवेदन तक स्वीकार नहीं किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें