स्वर्ण दुकान में एक लाख की चोरी

फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाने के चंद कदम स्थित एक स्वर्ण दुकान में चोरों ने गैस कटर से तिजोरी काटकर एक लाख की कीमती जेवरात की चोरी कर ली है. खबर मिलते ही स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर अपना गुस्सा उतारा. स्वर्ण दुकान में चोरी की वारदात सुनकर जांच को पहुंची गौरीचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 7:21 AM
फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाने के चंद कदम स्थित एक स्वर्ण दुकान में चोरों ने गैस कटर से तिजोरी काटकर एक लाख की कीमती जेवरात की चोरी कर ली है. खबर मिलते ही स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर अपना गुस्सा उतारा. स्वर्ण दुकान में चोरी की वारदात सुनकर जांच को पहुंची गौरीचक थाने की पुलिस पर लोगों ने गश्ती नहीं होने और चोरी की वारदात नहीं रोक पाने का आरोप लगाया. मां वैष्णो ज्वेलर्स के दुकानदार दीपू ने बताया की सुबह में उनके बगलगीर ने फोन करके बताया कि उनकी दुकान में चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान के पिछवाड़े से दाखिल हुए और गैस कटर से तिजोरी और सेफ काट कर कीमती सामान चुरा ले भागे.
इस संबंध में गौरीचक थानेदार ने बताया कि दुकानदार की लापरवाही भी सामने आ रही है. काम करनेवाले मजदूरों के लिए बाहरी पल्ला नहीं लगाया था.फिलवक्त चोरी की वारदात की जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही चोरों का पता लगाने में कामयाबी हासिल करेगी.

Next Article

Exit mobile version