प्रकाश पर्व जैसा अनुभव बरकरार रखें पदाधिकारी

सम्मान समारोह : बतौर मुख्य अतिथि मुख्य सचिव ने कहा – टीम भावना से काम करेंगे, तो बदल सकती है शहर की सूरत हमारी छवि देश और विदेश में बदली है पटना : प्रकाश पर्व में जिला प्रशासन व विभिन्न सरकारी निकायों के समन्वय से की गयी अद्भुत व्यवस्था के कायल न सिर्फ देश-विदेश से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 7:26 AM
सम्मान समारोह : बतौर मुख्य अतिथि मुख्य सचिव ने कहा – टीम भावना से काम करेंगे, तो बदल सकती है शहर की सूरत
हमारी छवि देश और विदेश में बदली है
पटना : प्रकाश पर्व में जिला प्रशासन व विभिन्न सरकारी निकायों के समन्वय से की गयी अद्भुत व्यवस्था के कायल न सिर्फ देश-विदेश से आये श्रद्धालु हुए, बल्कि शहरवासियों ने भी अच्छा अनुभव किया. उनका यह अनुभव आगे भी बरकरार रहे, इसके लिए टीम भावना बनी रहनी चाहिए. यह बातें जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही.
समारोह में प्रकाश पर्व को सफल बनाने वाले अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया. मुख्य सचिव ने आगे कहा- पहले लोग शहर की सफाई को असंभव मानते थे, लेकिन प्रकाश पर्व के दौरान यह धारणा टूट गयी. हर व्यवस्था बेजोड़ थी. हर कर्मी व अधिकारियों ने इस दौरान पारिवारिक समारोह की तरह काम किया, जिसके चलते हमारी छवि देश-विदेश में बदली है.
सोशल मीडिया पर भी प्रशंसा : प्रकाश पर्व में हर किसी ने पूरी जिम्मेदारी से अपना काम किया. जिससे हमारी मेहमानवाजी की संस्कृति से हर श्रद्धालु प्रभावित हुए. सोशल मीडिया पर भी राज्य की सकारात्मक छवि कीचर्चा हो रही थी. पुलिस प्रशासन का भी नाम हुआ है.
241 पदाधिकारी व कर्मी हुए सम्मानित : इस अवसर पर कुल 241 पदाधिकारी व कर्मी सम्मानित किये गये. जिसमें से 50 वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी, हेल्प डेस्क, लिपिक, पुलिस प्रशासन के 45 पदाधिकारी और कर्मी और अन्य के 19 कर्मी सम्मानित हुए. इसके अलावे कला संस्कृति विभाग, एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन व अन्य से 49 पदाधिकारी सम्मानित हुए.
विभागों के अधिकारी व कर्मी हुए सम्मानित
इस अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, कम्युनिटी पुलिस, नगर विकास विभाग, विद्युत विभाग, पीएचइडी, परिवहन निगम, एयरपोर्ट, जिला परिवहन कार्यालय, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के सैकड़ों कर्मी व अधिकारियों को सम्मानित किया गया. उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. सम्मान समारोह में मुख्य सचिव, डीजीपी के अलावे डीआइजी शालीन, परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर, एसएसपी मनु महाराज आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डीएम एसके अग्रवाल ने किया.

Next Article

Exit mobile version