SC-ST छात्रवृत्ति घोटाला : नहीं हुए उपस्थित, तो एसएम राजू को लिया जा सकता है हिरासत में

पटना : एससी-एसटी छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एससी-एसटी कल्याण विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव एसएम राजू के उपस्थित नहीं होने की स्थिति में उनसे पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया जा सकता है. इससे जुड़े दो अलग-अलग मामले की जांच निगरानी ब्यूरो और आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) कर रहा है. इसमें निगरानी ब्यूरो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 7:27 AM
पटना : एससी-एसटी छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एससी-एसटी कल्याण विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव एसएम राजू के उपस्थित नहीं होने की स्थिति में उनसे पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया जा सकता है. इससे जुड़े दो अलग-अलग मामले की जांच निगरानी ब्यूरो और आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) कर रहा है. इसमें निगरानी ब्यूरो ने एसएम राजू के खिलाफ एफआइआर दर्ज करके उनके खिलाफ एक बार समन भी जारी कर चुका है. परंतु उनके अचानक छुट्टी पर चले जाने के कारण यह समन रिसीव नहीं हो सका.
अब निगरानी ब्यूरो की तरफ से दूसरी बार भी समन जारी करने की तैयारी है. इसके बाद भी अगर वह हाजिर नहीं होते हैं, तो उनसे पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया जा सकता है. एक सप्ताह के अंदर इनके खिलाफ दूसरा समन जारी होने की संभावना है. इसके रिसीव नहीं होने के तुरंत बाद हिरासत में लेने से संबंधित आगे की कार्रवाई शुरू की जा सकती है.
इओयू के पास नवादा जिला से जुड़े मामले की जांच का जिम्मा है. इस जांच में अब तक नवादा के तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी (डीइओ) समेत आठ अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज की जा चुकी है. इस जांच के घेरे में तत्कालीन प्रधान सचिव एसएम राजू के भी आने की पूरी संभावना है.
इसके बाद इओयू भी इनसे पूछताछ करने की कवायद तेज कर देगा. इसके बाद एसएम राजू दो जांच एजेंसी के जांच दायरे में घिर जायेंगे. फिलहाल निगरानी ब्यूरो के जांच के दायरे में एसएम राजू पूरी तरह से आये हुए हैं और इनसे इस मामले को
लेकर पूछताछ करने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version