बिहार के हालात खराब करना चाहते हैं सुशील मोदी : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका बयान पूरी तरह से यह साबित करता है कि वह बिहार के हालात को खराब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी चाहते हैं कि बिहार में अराजकता की स्थिति […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका बयान पूरी तरह से यह साबित करता है कि वह बिहार के हालात को खराब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी चाहते हैं कि बिहार में अराजकता की स्थिति हो जाये जिसका वो फायदा उठायें. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बिहार के सरकारी कर्मचारियों को भड़का रहे हैं कि वो खुद से फैसला लें.
यह उनकी लाचारगी की भाषा है. उन्होंने कहा कि जब बिहार की जनता ने सुशील मोदी की एक बात नहीं सुनी तो यह बिहार के सरकारी कर्मचारी हैं जो नीतीश कुमार के सपनों का बिहार बना रहे हैं. यहां सुशासन है. किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होता. कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा और जब से लागू होगा तब से मिलेगा.
इसमें सुशील मोदी को क्यों दिक्कत हो रही है, यह समझ से परे है. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के सातवां वेतन आयोग ने अब तक किसी राज्य से संपर्क नहीं किया है. हर राज्य की आर्थिक स्थिति अलग-अलग होती है, उसके मुताबिक ही काम किया जाता है. सातवें वेतनमान के लिए समिति गठित हो रही है. प्रदेश के आर्थिक हालात का जायजा लेने के बाद राज्य के कर्मियों को आयोग की सिफारिशों का लाभ देने के बारे में निर्णय लिया जायेगा.