मानव शृंखला में भाजपा भी होगी शामिल

पटना : शराबबंदी पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करने के बाद प्रदेश भाजपा भी एक कदम आगे बढ़ी. सोमवार को भाजपा ने 21 जनवरी को नशामुक्ति अभियान को लेकर बननेवाली दुनिया की सबसे बड़ी मानव शृंखला में शामिल होने का एलान किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 7:46 AM
पटना : शराबबंदी पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करने के बाद प्रदेश भाजपा भी एक कदम आगे बढ़ी. सोमवार को भाजपा ने 21 जनवरी को नशामुक्ति अभियान को लेकर बननेवाली दुनिया की सबसे बड़ी मानव शृंखला में शामिल होने का एलान किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा मानव शृंखला में शामिल होगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को पटना पहुंच रहे हैं. उनके आगमन के एक दिन पूर्व प्रदेश भाजपा के इस फैसले को राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा शुरू से ही पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में रही है. पार्टी ने सरकार के शराबबंदी के निर्णय का पहले ही समर्थन किया है. यह जागरूकता का कार्यक्रम है. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मानव शृंखला में शामिल होंगे. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर चुके हैं. वहीं, प्रकाश पर्व पर पटना आये पीएम नरेंद्र मोदी ने शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा था कि यह सामाजिक सुधार का काम है.नीतीश कुमार ने नशामुक्ति का जो बीड़ा उठाया है, उसका हम अभिनंदन करते हैं.
21 जनवरी की मानव शृंखला में सभी दलों के लोग एकजुट होकर शामिल हों. मानव शृंखला का जो रूप दिखेगा, वह अपने आप में बहुत कुछ कह देगा. इसके बाद नशाबंदी का कार्यक्रम होगा, जो 22 मार्च तक चलेगा.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
राजद होगा शामिल
मानव शृंखला में पूरी ताकत के साथ राजद शामिल होगा. हमने हर स्तर पर अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल होने का निर्देश जारी कर दिया है. यह महागंठबंधन का अभियान है, इसे सफल बनाना है.
लालू प्रसाद, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष
महागंठबंधन की जीत
भाजपा के फैसले का कांग्रेस स्वागत करती है. यह महागंठबंधन सरकार की जीत है. कांग्रेस भी मानव शृंखला में पूरे जोश-खरोश के साथ शामिल होगी. यह महागंठबंधन सरकार का एजेंडा है.
अशोक चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
पार्टी ने फैसला किया है, तो हम 21 जनवरी को मानव शृंखला में शामिल होंगे. पार्टी का जो भी निर्देश होगा, हम उसका पालन करेंगे.
प्रेम कुमार, नेता प्रतिपक्ष
पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पंचायत से प्रखंड व जिला मुख्यालयों पर राजद के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे.
डॉ रामचंद्र पूर्वे, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

Next Article

Exit mobile version