सड़क पर उतरे छात्र, रोका रास्ता

पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मलेरिया ऑफिस के समीप मंगलवार की दोपहर भारतीय छात्र कल्याण संघ (इसवा) से जुड़े छात्रों ने अशोक राजपथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर रहे लोग आवासीय विद्यालय की दलित छात्रा की हत्या का विरोध कर रहे थे. आंदोलन के दरम्यान छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 7:16 AM

पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मलेरिया ऑफिस के समीप मंगलवार की दोपहर भारतीय छात्र कल्याण संघ (इसवा) से जुड़े छात्रों ने अशोक राजपथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर रहे लोग आवासीय विद्यालय की दलित छात्रा की हत्या का विरोध कर रहे थे.

आंदोलन के दरम्यान छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर आजाद ने कहा कि हाजीपुर स्थित डॉक्टर भीम राव आंबेडकर आवासीय विद्यालय की दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद की गयी हत्या के विरोध में छात्र सड़क पर उतरे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि 350 छात्राओं पर एक रात्रि प्रहरी है. वर्ष के आरंभिक आठ दिनों में ही दलितों पर चार बड़े अत्याचार हुए हैं.

इनमें सहरसा में 150 महादलित के घरों को जला दिया गया, अररिया में दलित युवक को पेड़ से बांध कर पीटा गया, नालंदा में दलित महिला के साथ यौनशोषण व जान मारने की धमकी दी जा रही है और हाजीपुर में दलित छात्रा की हत्या कर दी गयी. इधर, सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर सुल्तानगंज थाने की पुलिस पहुंची और छात्रों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम की वजह से गांधी मैदान से गायघाट के बीच चलनेवाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version