तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, बोला हमला
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कानून की धज्जियां उड़ायीं. मंगलवार को ट्विट कर उन्होंने कहा है कि देशभक्त पार्टी के गुंडे थे, इसलिए यह मुद्दा नहीं बनाया जा सका. उन्होंने ट्विट कर भाजपा कार्यकर्ताओं की उस तसवीर को […]
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कानून की धज्जियां उड़ायीं. मंगलवार को ट्विट कर उन्होंने कहा है कि देशभक्त पार्टी के गुंडे थे, इसलिए यह मुद्दा नहीं बनाया जा सका. उन्होंने ट्विट कर भाजपा कार्यकर्ताओं की उस तसवीर को भी शामिल किया, जिसमें कार्यकर्ता को गुंडई करते दिखाया गया है.
गैरबीजेपी कार्यकर्ता होते तो निष्पक्ष मीडिया का रो-रोकर बुरा हाल होता।पर ये देशभक्त पार्टी के सरकारी गुंडे थे सो चुपhttps://t.co/4BjRVwq4p7
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 10, 2017
तेजस्वी ने एक ट्वीट में केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए हमला किया है. जिसमें तेजस्वी ने कहा है कि ये डरपोक, बुजदिल सरकार पता नहीं कितने सैनिकों की बलि और लेगी ? ये सेना के आवरण तले राजनीति करने की जुगत में रहते है लेकिन इस पर मुंह नहीं खोलेंगे.
ये डरपोक,बुझदिल सरकार पता नहीं कितने सैनिकों की बलि ओर लेगी?ये सेना के आवरण तले राजनीति करने की जुगत में रहते है लेकिन इसपर मुंह नही खोलेंगे https://t.co/qL1enxqlRL
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 10, 2017