तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, बोला हमला

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कानून की धज्जियां उड़ायीं. मंगलवार को ट्विट कर उन्होंने कहा है कि देशभक्त पार्टी के गुंडे थे, इसलिए यह मुद्दा नहीं बनाया जा सका. उन्होंने ट्विट कर भाजपा कार्यकर्ताओं की उस तसवीर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 7:26 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कानून की धज्जियां उड़ायीं. मंगलवार को ट्विट कर उन्होंने कहा है कि देशभक्त पार्टी के गुंडे थे, इसलिए यह मुद्दा नहीं बनाया जा सका. उन्होंने ट्विट कर भाजपा कार्यकर्ताओं की उस तसवीर को भी शामिल किया, जिसमें कार्यकर्ता को गुंडई करते दिखाया गया है.

तेजस्वी ने एक ट्वीट में केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए हमला किया है. जिसमें तेजस्वी ने कहा है कि ये डरपोक, बुजदिल सरकार पता नहीं कितने सैनिकों की बलि और लेगी ? ये सेना के आवरण तले राजनीति करने की जुगत में रहते है लेकिन इस पर मुंह नहीं खोलेंगे.

Next Article

Exit mobile version