भाजपा के नेता सुधरें, नहीं तो जनता सुधार देगी : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ठीक ही कहा कि भाजपा के लोग सुधर जायें, नहीं तो बिहार की जनता उनको सुधारने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि गुरु पर्व के सफल आयोजन […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ठीक ही कहा कि भाजपा के लोग सुधर जायें, नहीं तो बिहार की जनता उनको सुधारने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि गुरु पर्व के सफल आयोजन के बाद भाजपा नेता सुशील मोदी के छाती पर सांप लोट रहा है. प्रकाश पर्व के लिए सौ करोड़ के वादे को अपनी गोल-गोल बातों में फंसा रहे हैं. केंद्र सरकार ने गंगा नदी में स्टीमर चलाने को दिया था, उसका किराया 46 लाख रुपये लिये गये. नीतीश कुमार ने बिना किसी सहारे के गुरु पर्व जैसे महाआयोजन को बेहतरीन तरीके आयोजित किया है.
गुरु पर्व में दो सौ करोड़ रुपये खर्च हुए और केंद्र सरकार ने मात्र 20 करोड़ रुपये दिये, वह भी किस्त में. सिंह ने कहा कि प्रकाशोत्सव का आयोजन बिहार ने अपने बूते किया. बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था कि प्रकाशोत्सव के भव्य आयोजन और आधारभूत संरचना समेत अन्य काम के लिए केंद्र सहायता करे. पर, मदद नहीं मिली. बिहार सरकार ने पटना सिटी में पुल बना कर बाइपास से तख्त श्री हरिमंदिर साहिब को जोड़ा. राज्य सरकार ने गली-गली में सफाई, सड़कों का चौड़ीकरण, गलियों को ठीक आदि कार्य कराये.