प्रकाशोत्सव में केंद्र सरकार ने पूरा सहयोग किया : मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रकाशोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन में केंद्र सरकार व उसके विभिन्न मंत्रालयों ने भरपूर सहयोग दिया. लेेिकन, मुख्यमंत्री धन्यवाद देने के बजाय केंद्र सरकार पर असहयोग का आरोप लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री बताएं कि बिहार की छवि विपक्ष के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 7:32 AM
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रकाशोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन में केंद्र सरकार व उसके विभिन्न मंत्रालयों ने भरपूर सहयोग दिया. लेेिकन, मुख्यमंत्री धन्यवाद देने के बजाय केंद्र सरकार पर असहयोग का आरोप लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री बताएं कि बिहार की छवि विपक्ष के कारण खराब हो रही है या सजायफ्ता लालू प्रसाद के साथ सरकार चलाने से हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की छवि शहाबुद्दीन, राजवल्लभ यादव, सरफराज आलम और रॉकी यादव जैसे लोगों को संरक्षण देने के कारण खराब हो रही है.
मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि कहा कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने प्रकाशोत्सव के लिए 41.53 करोड़ रुपये आवंटित किये. रेलवे ने भी विभिन्न मद में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किये. पर्यटन मंत्रालय ने 15 करोड़ रुपये की लागत से गुरु गोबिंद सिंह जी के स्मारक बनाने के लिए बिहार सरकार को पत्र लिखा है. यातायात व्यवस्था के लिए पानी के तीन जहाज और 100 से अधिक बसें उपलब्ध कराने में केंद्र सरकार ने सहयोग किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग के बिना इतने बड़े आयोजन की सफलता संभव नहीं था. मुख्यमंत्री को लालू प्रसाद और मो शहाबुद्दीन जैसे लोगों को सुधारने का प्रयास करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version