पटना : ब्रांडेड दवा के रैपर में नकली दवाओं का खेल जारी है. पटना पुलिस ने मंगलवार को आयकर गोलंबर, बिहारी साव लेन, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में छापेमारी की. इसके दौरान तीन लोग गिरफ्तार किये गये और इनकी निशानदेही पर करीब 20 लाख रुपये की दवाएं बरामद की गयी हैं. छापे के दौरान पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को भी बुलाया था. पुलिस का कहना है कि बरामद दवाओं के सैंपल को जांच के लिए भेजा जायेगा. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच में ड्रग विभाग की मदद ली जा रही है.
एबार्ट दवा कंपनी के अधिकारी मुस्तफा हुसैन ने शिकायत की थी कि पटना में हमारी कंपनी के नाम डुप्लीकेट दवाएं बनायी जा रही हैं और बड़ी-बड़ी दुकानों में सप्लाइ की जा रही हैं.
इसके बाद एसएसपी मनु महाराज ने एक टीम का गठन किया और आयकर गोलंबर के पास, बिहारी साव लेन और अगमकुआं के भूतनाथ रोड में छापेमारी की. इस दौरान बिहारी साव लेन से सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया. वह ऐसी दवाओं की सप्लाइ करता था. पुलिस ने उसके घर से करीब पांच लाख रुपये की दवाएं बरामद की हैं. इसके बाद इस गैंग के सरगना मंटू कुमार को हाउसिंग कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया. उसके घर से करीब 15 लाख रुपये की दवाएं बरामद की गयी हैं. इनमें पेन-40, पेनटॉप डीएसआर, बीकोसुल, कैलशियम समेत कुल 17 किस्म की दवाएं हैं.