इंजीनियरिंग के छात्रों को महंगी पड़ी ऐयाशी

पटना: बुद्धा कॉलोनी थाने के लोदीपुर स्थित दर्पण होटल से चार युवकों व चार युवतियों को पुलिस की स्पेशल टीम ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. होटल संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहां से शराब की बोतल, सिगरेट, कंडोम व ईल पुस्तकें भी बरामद कीं. छापेमारी गुप्त तरीके से हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2014 7:26 AM

पटना: बुद्धा कॉलोनी थाने के लोदीपुर स्थित दर्पण होटल से चार युवकों व चार युवतियों को पुलिस की स्पेशल टीम ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. होटल संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहां से शराब की बोतल, सिगरेट, कंडोम व ईल पुस्तकें भी बरामद कीं. छापेमारी गुप्त तरीके से हुई. स्थानीय थाने को इसकी भनक तक नहीं लगी.

तीन इंजीनियरिंग के छात्र : पुलिस के अनुसार, युवकों में तीन दिल्ली व कोलकाता में इंजीनियरिंग के छात्र हैं, जबकि एक दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता है. दिल्ली व कोलकाता जाने के दौरान वे होटल में ठहरे थे और लड़कियों को बुलाया था. पकड़ी गयीं लड़कियां पटना में मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही हैं. सभी युवक समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर व आरा के निवासी हैं.

संचालक पर होगी कार्रवाई : पुलिस के अनुसार, उक्त होटल के विरुद्ध काफी दिनों से शिकायत आ रही थी. लगातार उस पर नजर रखी जा रही थी. शनिवार की सुबह 10 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त होटल में कुछ युवक व युवतियां रुके हुए हैं. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी की और अलग-अलग कमरों में चार जोड़ों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा. इस दौरान संचालक रामेश्वर उर्फ मुन्ना ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा. उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस होटल के रजिस्टर व अन्य कागजात जब्त कर ले गयी.

सुबह से शाम तक बुक थे रूम
पुलिस का कहना है कि सभी लड़के सुबह पटना जंकशन पर उतरे थे और उनकी शाम में ट्रेन थी. उन्होंने सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए पांच सौ रुपये प्रति कमरा बुक कराया था. होटल में अलग-अलग समय में लड़कियां आयी थीं. पुलिस के अनुसार उनका पहले से कोई परिचय नहीं था.

बुलाया गया है परिजनों को
गिरफ्तार जोड़े का सत्यापन करा कर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. पकड़े गये युवक-युवतियों के परिजनों को बुलाया गया है. साथ ही सेक्टर प्रभारी के खिलाफ जांच की जायेगी. यदि वह दोषी पाये जाते हैं, तो उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जायेगी.

मनु महाराज, एसएसपी

Next Article

Exit mobile version