Loading election data...

PM मोदी के खिलाफ गुजरात की रैली में भाग नहीं लेंगे नीतीश कुमार

पटना : बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 350वें प्रकाश पर्व में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की गयी. इसे लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा भी हुई. अब, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुजरात में आयोजित हार्दिक पटेल की रैली में शामिल नहीं होने के फैसले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 11:21 AM

पटना : बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 350वें प्रकाश पर्व में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की गयी. इसे लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा भी हुई. अब, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुजरात में आयोजित हार्दिक पटेल की रैली में शामिल नहीं होने के फैसले ने एक नयी बहस छेड़ दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी की ओर से यह कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी व्यस्तता को देखते हुए गुजरात नहीं जायेंगे. इसकी जानकारी हार्दिक पटेल को दे दी गयी है. गौरतलब हो कि हार्दिक पटेल बिहार आने के बाद नीतीश कुमार से मिले थे और उन्हें गुजरात की रैली में शामिल होने का न्योता दिया था. यह रैली गुजरात में 28 जनवरी को आयोजित होने वाली है.

रैली में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार

हार्दिक पटेल की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘मोदी हराओ, देश बचाओ’ रैली में हिस्सा लेने का न्योता दिया गया था. सीएम नीतीश कुमार ने इसमें शामिल होने की हामी भी भरी थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नीतीश कुमार उस रैली में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने हार्दिक पटेल की रैली में शामिल होने से इनकार कर दिया है. हाल में प्रकाश पर्व के दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने गुजरात में सीएम रहते हुए पूर्ण शराबबंदी लागू की थी. हार्दिक पटेल 2017 के चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकने की घोषणा कर चुके हैं. वहीं जदयू नेता केसी त्यागी के मुताबिक यदि पटेल 11 मार्च के बाद रैली का आयोजन करते हैं तो उसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

नीतीश ने की थी तारीफ

हाल के दिनों में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के नोटबंदी अभियान और सर्जिकल स्ट्राइक के फैसले की तारीफ की थी. वहीं पीएम ने प्रकाश पर्व के मौके पर नीतीश कुमार के शराबबंदी को जमकर सराहा था और इसे आने वाली पीढ़ी के लिये वरदान बताया था.

Next Article

Exit mobile version