सिपाही के घर से लाखों की चोरी

फुलवारीशरीफ: घर खाली होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने डेढ़ लाख नकद व तीन लाख के गहने समेत दूल्हे के कीमती कपड़े गायब कर दिये. जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना के गुलिस्तान मोहल्ला निवासी मो सलीम के पुत्र की शुक्रवार की देर शाम राजाबाजार बरात में घर के सभी लोग चले गये थे. मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2014 7:29 AM

फुलवारीशरीफ: घर खाली होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने डेढ़ लाख नकद व तीन लाख के गहने समेत दूल्हे के कीमती कपड़े गायब कर दिये. जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना के गुलिस्तान मोहल्ला निवासी मो सलीम के पुत्र की शुक्रवार की देर शाम राजाबाजार बरात में घर के सभी लोग चले गये थे. मो सलीम सिपाही हैं और सचिवालय में पदस्थापित हैं.

घर खाली होने का फायदा उठाते हुए देर रात चोर छज्जे के सहारे भीतर दाखिल हो गये और अलमारी तोड़ कर रिसेप्शन में नववधू को दिये जानेवाले जो गहने रखे थे गायब कर दिये.

बेटे की शादी करा कर जब मो सलीम घर पर लौटे, तो घर का अंदर से दरवाजा बंद देख कर शक हुआ. किसी तरह घर के अंदर जाकर देखा, तो सारा सामान बिखरा था और कीमती सामान सहित नकद गायब थे. मो सलीम ने बताया कि रिसेप्शन में खर्च के लिये डेढ़ लाख रुपया व बहू को देने के लिए गहना जिसकी कीमत तीन लाख के करीब थी चोर ले गये. इतना ही नहीं दूल्हे का कीमती कपड़ा भी गायब कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की.

Next Article

Exit mobile version