लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप काे मिली ”Y श्रेणी” की सुरक्षा

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसादयादव के बड़े पुत्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. नयी सुरक्षा व्यवस्था के तहत अब तेज प्रताप यादव पहले से बड़े कारकेड और पहले से अधिक सुरक्षा घेरे के साथ चलेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीआरपीएफ के महानिदेशक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 6:24 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसादयादव के बड़े पुत्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. नयी सुरक्षा व्यवस्था के तहत अब तेज प्रताप यादव पहले से बड़े कारकेड और पहले से अधिक सुरक्षा घेरे के साथ चलेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीआरपीएफ के महानिदेशक ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि तेज प्रतापयादव की सुरक्षा व्यवस्था को केंद्र सरकार ने भी मंजूरी दी है. राज्य सरकार भी गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद किसी व्यक्ति को वाई श्रेणी की सुरक्षा देती है. जानकारी के मुताबिक वाई श्रेणी की सुरक्षा में कुलग्यारह पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं. जिस व्यक्ति को ये सुरक्षा दी जाती है उसकी सुरक्षा में पुलिस की एक जीप और ड्राइवर भी उपलब्ध कराया जाता है. सुरक्षा मेंदो सब इंस्पेक्टर,दो हेड कांस्टेबल,चार कांस्टेबल औरदो होमगार्ड होते हैं.

इनको मिला है वाई श्रेणी की सुरक्षा
बिहार में तेजप्रताप के अलावा सांसद पप्पू यादव, लोजपा सांसद चिराग पासवान,भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, कांग्रेस अध्यक्षसहमंत्री अशोक चौधरी, सांसद जनार्दन सिग्रीवाल सरीखे कई नेताओं को केंद्र सरकार की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गयी है.

Next Article

Exit mobile version