सेतु व एनएच पर टूटी रफ्तार
आफत. वाहनों का दबाव बढ़ने और बेतरतीब परिचालन से बढ़ी परेशानी पटना/पटना सिटी : वाहनों का दबाव बढ़ने व बेतरतीब परिचालन की वजह से बुधवार को सेतु व एनएच जाम की स्थिति कायम रही. स्थिति यह थी कि जाम से निबटने के लिए मालवाहक वाहनों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को रफ्तार देने […]
आफत. वाहनों का दबाव बढ़ने और बेतरतीब परिचालन से बढ़ी परेशानी
पटना/पटना सिटी : वाहनों का दबाव बढ़ने व बेतरतीब परिचालन की वजह से बुधवार को सेतु व एनएच जाम की स्थिति कायम रही. स्थिति यह थी कि जाम से निबटने के लिए मालवाहक वाहनों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को रफ्तार देने की कोशिश होती रही. दरअसल वाहनों के बढ़ते दबाव, मालवाहक वाहनों को रोके जानेसे लगी लंबी कतार के बीच ओवरटेक करते वाहन ने जाम की समस्या को गंभीर बना दिया था.
स्थिति यह थी कि महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दवाब बढ़ने की वजह से पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग में जाम की समस्या ज्यादा ही गंभीर हो गयी थी. जाम की यह स्थिति वनवे परिचालन स्थल पाया संख्या 38 से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक बनी थी. फोरलेन वाले राष्ट्रीय उच्च पथ पर भी जाम का असर दिया. एनएच पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर पूरब में दीदारगंज तक व पश्चिम में नंदलाल छपरा से आगे तक जाम लगा था. एनएच की जाम का असर पटना-मसौढ़ी रोड में भी दिखा. इस मार्ग में भी दिन भर जाम की स्थिति रही.
पटना. ट्रैफिक पुलिस की सुस्ती के कारण बाइपास पर गाड़ियां रेंग रही हैं. मीठापुर बाइपास बस स्टैंड मोड़ से जगनपुरा तक बुधवार को भीषण जाम लगी. इसके आगे गाड़ियां फर्राटे भर रही थी. जगनपुरा और राम कृष्णा नगर के पास स्थिति ज्यादा खराब थी. मुख्य सड़क पर गाड़ियों की कतार लगी थी. बाइक सवार किसी तरह किनारे से निकलने की कोशिश कर रहे थे तो बड़े वाहन रेंग रही थी.यही स्थिति अनिसाबाद से मीठापुर तक रही. भारी वाहनों को फ्लैंक के दायी तरफ से गुजारा जा रहा था लेकिन तैनात ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से ये बायीं तरफ चल रहे थे, जिससे निजी वाहनों का परिचालन भी ठप हो गया.
इधर देर शाम शहर के भीतर भी जाम लगा. बोरिंग रोड चौराहा को चारों तरफ सड़कों पर वाहनों की कतार लगी थी. गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही थी. यहां सड़कों के किनारे लाग गयी गाड़ियों के चलते परेशानी दोगुनी हो गयी थी. वहीं, दोपहर 12 बजे के लगभग राजापुर पुल से गोलघर तक जाम लगा. स्कूल की छुट्टी के बाद बेली रोड और गांधी मैदान सर्किल में भी वाहनों का दबाव बढ़ा था.
पदाधिकारी को गलत सूचना दे रहे बल : जाम के बारे में पूछे जाने पर बाइपास के ट्रैफिक बल पदाधिकारियों को गलत सूचना तक दे रहे हैं. जब ट्रैफिक कंट्रोल रूम से बाइपास की स्थिति पूछी गयी तो बताया गया कि वाहनों का दबाव है. गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. लेकिन जब पदाधिकारी खुद वहां पहुंचे तो स्थिति अलग थी. भारी वाहन निजी लेन में चलाये जा रहे थे. दशरथा के पास 12 भारी वाहनों को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक-एक हजार रुपये जुर्माना किया गया.
सर्विस लेन में गाड़ियां : बाइपास जाम का असर सर्विस लेन पर भी दिखा. बाइक और ऑटो सर्विस लेन का इस्तेमाल कर रहे थे. जिसके कारण इस पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. बाइपास स्थिति रामकृष्णा नगर और मीठापुर मोड़ पर वाहनों के आमने-सामने फंसने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.